बिहार के गया जंक्शन पर रेल हादसा, बेपटरी हुई ट्रैन, मची अफरातफरी, घंटों यातायात बाधित

बेपटरी हुई मालगाड़ी की पांच वैगन:गया जंक्शन के प्लेटफार्म 2 पर बेपटरी हुई मालगाड़ी की पांच वैगन, मची अफरातफरी : गया जंक्शन पर शुक्रवार दोपहर बड़ी अनहोनी टल गई। दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की ओर से मानपुर जा रही मालगाड़ी की पांच बोगी बेपटरी हो गई। बेपटरी होने की कर्कश आवाज से स्टेशन परिसर में अफरातफरी और दहशत फैल गई। इसी बीच रेल का सायरन भी बज उठा। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बस पटरी के नीचे बिछाई जानेवाली दर्जनों स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गई।

दरअसल, दोपहर को डीडीयू की ओर आने वाले वैगन बंद मालगाड़ी को गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से क्रास कराया जा रहा था। उसे मानपुर की ओर रवाना किया जा रहा था। प्लेटफार्म नंबर 2 से क्रास करने के दौरान अचानक एक-एक कर पांच बोगियां बेपटरी हो गई। साथ ही एक बॉगी टंगते हुए खड़ा हो गई। बोगियों के पटरी से उतरने के दौरान जबर्दस्त आवाज हुई। वह आवाज इतनी जोरदार व भयावह थी कि स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर खड़े लोग दहशत में आए।

वहीं, दो नंबर प्लेटफार्म पर लगे फूड काउंटर के संचालक और उसके सहयोगी भाग खड़े हुए। ट्रेनों के इंतजार में खड़े लोग भी दहशत में इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच मालगाड़ी ट्रेन रुक गई तो लोगों ने राहत की सांसे ली और देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है। वहीं, रेलवे के सायरन सुन बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के रेलवे अफसर व कर्मी मौके पर पहुंचे। बेपटरी हुई ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद की जाने लगी। ऐसे में जो बॉगी टंग गई थी उसे काट कर अलग करने का काम किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही डीडीयू से डीआरएम व अन्य अधिकारी गया के लिए कूच कर गए हैं। घटना कैसे हुई क्यों हुई किसकी लापरवाही से हुई या फिर तकनीकी कारण क्या है के सवालों का जवाब रेल अधिकारी फिलहाल देने से कतरा रहे हैं। उनका कहना है कि डीआरएम के आने के बाद ही कुछ ब्रिफ किया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *