अब बिहार से देश के हर कोने ले जाएगी ट्रेन, 23 जोड़ी विशेष ट्रेनों से जानिए कहां-कहां जा सकेंगे आप

Patna:रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन कोरोना संक्रमण को लेकर बंद रखा था. उसके बाद 15 जोड़ी विशेष एसी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. फिर बाद में एक जून से रेलवे बोर्ड की ओर से इन विशेष एसी स्पेशल ट्रेनों के अलावा पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से 22 जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य जोन से होकर चलने वाली इन ट्रेनों के अलावा अब 23 जोड़ी और विशेष ट्रेनों के चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. भेजे गए प्रस्ताव पर हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त, सियालदह अमृतसर, डिब्रूगढ़ अमृतसर, एलटीटी गुवाहाटी, एलटीटी कामख्या, भागलपुर एलटीटी, आसनसोल सीएसटीएम, कामख्या दिल्ली, डिब्रूगढ़ लालगढ़, डिब्रूगढ़ दिल्ली, वास्कोडिगामा पटना, पोरबंदर मुजफ्फरपुर, इंदौर हावड़ा, उधना दानापुर, सूरत मुजफ्फरपुर, सूरत-भागलपुर, वलसाड मुजफ्फरपुर, भागलपुर दिल्ली, अगरतला देवघर, मधुपुर दिल्ली, यशवंतपुर भागलपुर, सिकंदराबाद पटना ट्रेन अप व डाउन दोनों दिशा में चलाने का प्रस्ताव है.

अनलॉक-2 में पूर्व-मध्य रेल की ओर से और 23 जोड़ी विशेष ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. इससे यहां के लोग देश के हर कोने में जा-आ सकेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *