जयनगर से जनकपुर के बीच जल्द चलेगी ट्रेन, किराया मात्र 45 रुपया, मिनिमम टिकट 15 प्रति KM

जयनगर—जनकपुर के बीच जल्द ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। भारत—नेपाल सरकार के बीच जोर शोर से इसको लेकर तैयारियां चल रही है। ताजा अपडेट के अनुसार जयनगर-जनकपुर(नेपाल) ट्रैन की सवारी करने वालो के लिए आ गयी एक नई खबर। जयनगर से कुर्था 35 km का सामान्य बोगी का किराया होगा ₹70(नेपाली) व AC बोगी का ₹300(नेपाली)। किराया 15 रुपये प्रति किमी। वहीे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए मिनिमम किराया 15 रुपये प्रति किमी होगा,टिकट ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी काटा जाएगा।

जयनगर-जनकपुर धाम रेल लाइन शुरू होने के बाद अयोध्या ही नहीं, देश के किसी भी हिस्से से जयनगर के रास्ते लोग जनकपुर धाम की यात्रा ट्रेन से कर सकेंगे। इस तरह रेल नेटवर्क के जरिए रामायण सर्किट पूरा हो जाएगा। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आरके जैन ने बताया कि मांगने पर सेफ्टी सर्टिफिकेट नेपाल सरकार को मुहैया करा दिया जाएगा। उसके बाद नेपाल जब चाहे जयनगर से कुर्था यानी जनकपुर धाम तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

जैन ने बताया कि अब यह नेपाल सरकार को तय करना है कि वह खुद इस रूट पर ट्रेन चलाएगी या भारतीय रेल या यहां की किसी कंपनी से ट्रेनों के रेक और परिचालन स्टाफ हायर करेगी। नेपाल के कुर्था से बर्दिवास तक 34 किलोमीटर और आगे तक रेललाइन का काम चल रहा है। नेपाल के बैजलपुरा तक काम एडवांस स्टेज में है। उससे आगे जमीन अधिग्रहण का मामला है।

नेपाल सरकार जमीन का मसला हल करेगी तब काम आगे बढ़ेगा। कुर्था से बर्दिवास तक रेल लाइन बन जाने के बाद इस रेललाइन की कुल लंबाई 68 किलोमीटर हो जाएगी और ट्रेन से काठमांडू तक जाना-आना आसान हो जाएगा।

जानिए भारत-नेपाल रेललाइन को : {नई रेललाइन से बिहार के जयनगर से नेपाल में जनकपुर जोन के धनुषा जिले के कुर्था तक ट्रेन चलेगी। {जयनगर में संभवत: एक आव्रजन चेक नाका बनाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी आव्रजन ब्यूरो या राज्य की होगी। {इस रास्ते से आने-जाने के लिए भारतीय और नेपाली नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी। {इस रूट पर यात्री और मालगाड़ी दोनों चलेगी। {जयनगर-कुर्था रेलखंड की लंबाई 34 किलोमीटर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *