संपूर्ण क्रांति 12 और राजधानी एक्प्रेस 15 घंटे लेट, ट्रेन एक्सीडेंट के कारण पटना जं पर रेल यात्री होते रहे परेशानी

संपूर्ण क्रांति स्पेशल 12 व हावड़ा राजधानी साढ़े 15 घंटे लेट, कानपुर-टुंडला रेलखंड के अम्बियापुर-रूरा के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने से हुई परेशानी, सात ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया, ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार को पटना जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करते लोग।

पटना सहित पूर्व मध्य रेल की ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति स्पेशल शनिवार सुबह छह बजे के आसपास आने वाली थी लेकिन यह 12 घंटे लेट रही है। इस ट्रेन को सुबह 6.04 बजे पटना पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन शाम में करीब 6.04 के बाद पटना जंक्शन पहुंची। वहीं, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी स्पेशल 15 घंटे 30 मिनट देर रही।

गुरुवार को सुबह 4 बजे उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज मंडल के कानपुर-टुंडला रेलखंड के अम्बियापुर-रूरा के बीच एक मालगाड़ी के खाली डिब्बे पटरी से उतर गये थे। इस वजह से दर्जन भर से अधिक ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ा है। पूमरे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला है।

इन दो ट्रेनों को किया गया रद्द: शनिवार को जोगबनी से प्रस्थान करने वाली 04069 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है। रविवार यानी 17 अक्टूबर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *