1 जून से पटना संपूर्ण क्रांति, दरभंगा के लिए सपंर्क क्रांति का होगा परिचालन, देखें ट्रेन लिस्ट

PATNA : 1 जून से स्पेशल ट्रेन के रूप में नियमित रूप से बिहार से दो दर्जन मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। संपूर्ण क्रांति समेत प्रमुख ट्रेनों का परिचालन होगा। रेल मंत्री पीयूष गाेयल ने घाेषणा की कि 1 जून से चलने वाली ट्रेनाें की अाॅनलाइन बुकिंग जल्द शुरू हाेगी।

रेल मंत्री ने राज्य सरकाराें से श्रमिकों की सहायता की अपील करते हुए कहा कि सड़क पर जाते किसी भी श्रमिक को तुरंत नजदीकी मेनलाइन स्टेशन पर लाएं। उन्हें रजिस्टर करके रेलवे को लिस्ट दें, ताकि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाकर उन्हें घर पहुंचा सकें। उन्हाेंने श्रमिकों से आग्रह किया कि वाे जहां हैं, वहीं रुके रहें। रेलवे उन्हें बहुत जल्द गंतव्य तक पहुंचा देगा। रेलवे अभी तक 1,595 श्रमिक स्पेशल ट्रेनाें से 21 लाख से ज्यादा लाेगाें काे उनके घर पहुंचा चुका है। लाॅकडाउन के दाैरान रेलवे ने टिकटाें की बुकिंग भी अगले अादेश तक बंद कर दी थी।

बिहार के प्रमुख स्टेशनों से ओरिजनेट व टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें ..{01061 व 62 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा एक्सप्रेस {02296 व 95 दानापुर केएसआर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस {02392 व 91 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस {02394 व 95 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति {04009 व 10 आनंद विहार बापू धाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस {02792 व 91 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस

{08183 व 84 टाटा नगर दानापुर एक्सप्रेस {09045 व 46 सूरत छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस {03201 व 02 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल {02553 व 54 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस {02141 व 42 लोकमान्य तिलक टर्मिनल पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस {02557 व 58 मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस

{05273 व 74 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस {04673 व 74 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस {04649 व 50 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्स. {05955 व 56 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल {02149 व 50 पूणे दानापुर एक्सप्रेस {02947 व 48 अहमदाबाद पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस {09083 व 84 अहमदाबाद मुजफ्फरपुर वाया सूरत एक्सप्रेस

नन एसी दूरंतो एक्सप्रेस : {02213 व 22214 शालीमार पटना दूरंतो

जनशताब्दी ट्रेन : {02023 व 24 हावड़ा पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस {02365 पटना रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस {09039 व 40 बांद्रा टर्मिनल मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस {02565 व 66 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *