बिहार आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, ताली बजाकर मुन्ने का हुआ स्वागत

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते रोजगार जाने, रहने खाने और घर जाने को लेकर हुईं मुश्किलों के बीच श्रमिक ट्रेन (Shramik Train) से घर लौट रहीं दो श्रमिक महिलाओं ने ट्रेन में बच्चों को जन्म दिया। एक को बेटी हुई और एक को बेटा। ट्रेन के कोच में किलकारी गूँज उठी और मजदूरों ने तालियां बजाकर इसका जश्न मनाया। रेलवे प्रशासन और डॉक्टर्स ने कहा कि इन महिलाओं और नवजातों के स्वस्थ होने पर ट्रेन में आगे का सफ़र करने दिया गया।

मुंबई से भागलपुर आ रही श्रमिक special train में नवजात बच्चे की किलकारी ने प्रवासियों के मायूस चेहरे पर मुस्कान ला दी। ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों ने तालियां बजाकर और गाना गाकर नवजात का स्वागत किया। रेलवे ने भी मानवता दिखाते हुए बरौनी जंक्शन पर ट्रेन को रोके रखा और रेलवे की मेडिकल टीम ने पहली बार माँ बनी लिली का सुरक्षित प्रसव भी कराया।

दरसअल, कटिहार जिले के बारसोई निवासी मु। अशरफ पत्नी लिली खातून के साथ मुंबई में रहते हैं। लॉकडाउन के बाद नौकरी चली गयी तो मुंबई से भागलपुर आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपनी गर्भवती पत्नी के साथ घर आ रहे थे। जब हाजीपुर से ट्रेन खुली तो पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इसकी जानकारी अशरफ ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर दी। सूचना मिलते ही रेलवे की टीम बरौनी जंक्शन पर नर्स और महिला चिकित्सक के साथ पहुंच गई और ट्रेन के कम्पार्टमेंट में ही लिली का प्रसव कराया। अशफाक और लिली के बच्चे को सबने दुआ दी।

बताते चले कि कुछ दिन पहले बिहार से चलने वाली विशेष ट्रेन जामनगर-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस (Jamnagar Muzaffarpur Shramik Express) का है। शनिवार को जैसे ही ये ट्रेन आगरा फोर्ट स्टेशन (Agra Fort Station) पर पहुंची, बिहार के छपरा के मनोहरपुर गाँव की रहने वाली गर्भवती महिला ममता यादव दर्द से कराहने लगी। सूचना पर रेलवे कर्मचारी और डॉक्टर मौके पर पहुंचे। ट्रेन के कोच को खाली कराया और डॉक्टर ने डिलीवरी कराई। ममता ने एक बच्ची को जन्म दिया। आगरा मंडल के प्रभागीय वाणिज्यिक प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने कहा, “जिस कोच में महिला यात्रा कर रही थी, उसे खाली कर दिया गया और डॉक्टरों की एक टीम ने डिलीवरी में मदद की। बच्ची और महिला दोनों स्वस्थ और सुरक्षित थीं। लिहाजा उन्हें ट्रेन से ही आगे की यात्रा करने दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *