रोज रेल यात्रा करने वालों के लिए शुरू हुआ मंथली पास-रेल सीजन टिकट की सेवा, अब नहीं होगी परेशानी

कोरोना काल में बंद रेलवे की कई सेवाएं अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी हैं। इस कड़ी में पिछले मार्च से ही बंद दैनिक यात्रियों के लिए मंथली पास या रेल सीजन टिकट की सेवा दानापुर मंडल में फिर से शुरू हो गई है। यह जानकारी दानापुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने साेशल मीडिया के जरिए दी है। बिहार दैनिक यात्री संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नंदकिशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी, केबी राय, विनय कुमार सिन्हा, महेंद्र प्रसाद, उमेश प्रसाद, धीरज चौरसिया, नवीन सिन्हा आदि ने रेल सीजन टिकट निर्गत करने का आदेश जारी करने पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आधार राज, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार और पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी का अाभार जताया है।

इंडिगाे का 877 रुपए से स्पेशल फेस्टिव अाॅफर17 जनवरी तक हाेगी बुकिंग
इंडिगाे एयरलाइंस ने यात्रियाें काे अाकर्षित करने के लिए स्पेशल फेस्टिव अाॅफर की घाेषणा की है। इसके तहत घरेलू उड़ानाें के लिए किराया 877 रुपए से शुरू है। बुकिंग 17 जनवरी तक हाेगी। इस अाॅफर में टिकट बुकिंग कराने वाले यात्री 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक सफर कर सकते हैं। इसके बाद इस अाॅफर में कराई गई बुकिंग मान्य नहीं हाेगी। टिकट लेने के बाद अगर टिकट वापस करना हाेगा या यात्रा रद्द करनी हाेगी ताे 500 रुपए काट लिया जाएगा। इंडिगो के चीफ स्ट्रेटजी व रेवन्यु अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि 6 ई नेटवर्क पर चुनिंदा घरेलू उड़ानों में यह लागू हाेगा। 17 जनवरी, 2021 तक साल की पहली उत्सव बिक्री की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि ग्राहक ऑफर की सीटों की बुकिंग करेंगे, जो कि 877 रुपए से शुरू होगी।

यह ऑफर कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में घरेलू यात्रा के लिए वन-वे और राउंड-ट्रिप नॉन-स्टॉप उड़ानों पर लागू है। हालांकि, यह ऑफर इंडिगो की ग्रुप बुकिंग के लिए लागू नहीं है। इंडिगो वेबसाइट- www.goindigo.in पर सर्च के अनुसार दिल्ली-पटना के बीच का टिकट 2,200 रुपये से शुरू होता है जबकि दिल्ली-कोलकाता रूट के टिकट 1 अप्रैल की यात्रा के लिए 2,480 रुपये में बिक रहे थे। 877 रुपये वाली प्रचार योजना के तहत, एयरलाइन दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट टिकट 3,030 रुपये में दे रही है, दिल्ली-भुवनेश्वर के लिए 2,696 रुपये में।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *