पत्नी को मायके जाने से रोकने के लिए ट्रेन रोकवा दी, फिर जेल की हवा भी खाई

पटना : पति-पत्नी की लड़ाई एक से एक किस्से हर दिन सुनने मिलते हैं, लेकिन देहरादून में एक ऐसा वाक्या हुआ जो फिल्मी सीन से कम नहीं था। दरअसल, एक पति अपनी पत्नी को मायके जाने से रोकने के लिए ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना रेलवे को दे दी। इसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षाबलों ने करीब 1.20 घंटे तक ट्रेनों की जांच की। मामला खुलने के बाद रेल पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि जनता एक्सप्रेस देहरादून स्टेशन से वाराणसी के लिए गुरुवार की शाम 6:20 पर रवाना होती है। रोजाना की तरह गुरुवार को भी ट्रेन चल रही थी। स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर करीब पौने छह बजे एक युवक पहुंचा और बताया कि देहरादून से डोईवाला के बीच ट्रेन में धमाका होने वाला है। इसलिए ट्रेन को रोक दिया जाएगा। यह कहकर युवक वहां से भाग गया। सूचना मिलते ही स्टेशन पर सिटी एसपी श्वेता चौबे, जीआरपी दिनेश कुमार और भारी संख्या में सुरक्षा बल स्टेशन पर पहुंच गए। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉयड ने ट्रेन की तलाशी ली पर किसी को कुछ नहीं मिला, जिसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

पत्नी के साथ हो गया था विवाद : रेलवे को गलत सूचना देने वाले व्यक्ति की जब तलाश की गई तो पता चला कि वह युवक कॉल सेंटर में काम करता है और उसका नाम आशीष नंदा है। पुलिस ने उसे गुरु रोड से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उसके सास-ससुर उसके घर आए हुए थे और एक दिन युवक का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ता देख उसकी पत्नी मां-बाप को वापस भेजने के लिए उन्हें रेलवे स्टेशन आ गई। युवक को लगा कि उसकी पत्नी भी मां-बाप के साथ जा रही है। पत्नी को रोकने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की गलत सूचना दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *