ट्रैन यात्रा के लिए रेलवे ने बदला नियम, आनलाइन अनारक्षित टिकट पर मेल और एक्सप्रेस में बैठने की छूट

आनलाइन अनारक्षित टिकट पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बैठने की मिली छूट : रेल यात्रियों के लिए अच्छी और सुखद खबर है। अब उन्हें मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी सफर करने का मौका मिलेगा। शर्त यह है कि वह टिकट आनलाइन ही अनुमन्य होंगे। लाकडाउन के बाद संक्रमण के खतरों को भांपते हुए ट्रेनों में अनारक्षित टिकट सेवा बंद कर दी गई थी। स्थितियां समान्य होते ही लगभग डेढ़ वर्ष के लंबे अंतराल पर यह सेवा कुछ ही ट्रेनों में बहाल हुई।

गाडि़यों में अनारक्षित टिकट की बिक्री न होने से बड़ा वर्ग प्राभावित हुआ। सबसे ज्यादा निचले तबके को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। हालांकि अब रेलवे प्रशासन ने अपने पुराने निर्णय पर पुनर्विचार किया है। अनारक्षित सेवा सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी बहाल कर दी गई। लेकिन शर्त यह है कि उन्हें आनलाइन बुक कराना होगा। निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि किसी भी ट्रेन की अनारक्षित बोगियों में आनलाइन टिकट पर सफर करने की छूट दी जा रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *