ट्रांसफऱ आर्डर को छुपाने का खेल! 4 दिन पहले 94 अफसरों के तबादला आदेश को रखा गया गोपनीय

[ad_1]

PATNA : बिहार में सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर अब छुपा कर किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने 4 दिन पहले एक साथ बिहार प्रशासनिक सेवा के 94 अधिकारियों का स्थानांतरण किया लेकिन उस आदेश को गोपनीय रखा। हद तो तब हो गई जब इतनी बड़ी संख्या में किए गए तबादले को सरकार ने छुपा लिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने पूरी अधिसूचना को सरकार की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया। मतलब साफ कि सरकार इस आदेश को डिसक्लोज नहीं करना चाहती थी या फिर कुछ दूसरा ही उद्देश्य हो। हम आपको बताते हैं कि बिहार सरकार ने 26 अगस्त के डेट में बिहार प्रशासनिक सेवा के 94 अधिकारियों को इधर से उधऱ किया था।इनमें अपर समाहर्ता से लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तक शामिल हैं।सामान्य विभाग ने इन सभी अधिकारियों को अधिसूचना संख्या 7398 के तहत नई जगहों पर पदस्थापित किया। सरकार ने 26 तारीख को आदेश जारी किया और 29 अगस्त को पूरे मामले का खुलासा हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी इधर से उधऱ हुए हैं।

बता दें कि राज्य सरकार अब तक हर ट्रांसफऱ-पोस्टिंग को अपने विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करती है।लेकिन इतनी बड़ी संख्या में किए गए स्थानांतरण आदेश को 4 दिन बाद भी अपलोड नहीं किया गया।इसी से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे।हालांकि इस अधिसूचना को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया इसका जवाब देने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *