ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा ‘अजीत अंजुम कलंक है’, लोगों को नहीं भाया सवर्ण विरोधी पोस्ट

ट्विटर (भारत) के आज टॉप ‘हीरो-विलेन पत्रकार’ बने अजित अंजुम. कई न्यूज चैनलों के संपादक रहे और हाल-फिलहाल तक टीवी9 भारतवर्ष में शीर्षस्थ पोजीशन पर आसीन रहे अजीत अंजुम ने ट्विटर पर उ’न्नाव रे’प कां’ड पी’ड़िता की ज’लाने जाने से हुई मौ’त को लेकर दनादन कई ट्वीट किए, कई हैशटैग के साथ.

उनके कुछ ट्वीट में बताया गया कि जो उ’न्नाव की बेटी के आ’रोपी हैं, वे ब्रा’ह्मण हैं इसलिए उनके उच्च कुल गोत्र को देखते हुए उनके खिलाफ भक्त लोग ऐसी सक्रियता नहीं दिखा रहे जैसे हैदराबाद रे’प कां’ड के बाद एक्टिव हुए थे.

अजीत अंजुम का आरोप है कि अगर उ’न्नाव की बेटी वाला कां’ड गैर भाजपाई राज्यों मध्य प्रदेश या राजस्थान में हुआ होता तो अब तक सारे न्यूज चैनल और सारे भक्त धरती आसमान एक कर देते.

इन ट्वीटस से बौखलाए ढेर सारे पत्रकारों, बीजेपी समर्थकों (अधिकांश ब्राह्मण) ने अजीत अंजुम को टा’रगेट कर लिखना, ट्वीट-रीट्वीट करना-कराना शुरू कर दिया. इसी बीच योजनाबद्ध ढंग से किसी ने ‘अजीत अंजुम कलंक है’ का हैशटैग क्रिएट कर दिया और पूरी प्लानिंग के साथ इस हैश टैग के साथ ट्वीट री-ट्वीट किया जाने लगा.

देखते ही देखते यह हैशटैग ट्वीटर पर ट्रेंडिंग ट्वीट में नंबर एक पर पहुंच गया.

इसके फौरन बाद #StandWithAjitAnjum हैशटैग क्रिएट हुआ और यह भी नंबर पंद्रह से उपर चढ़ते चढ़ते एक तक आ पहुंचा. बहुत देर तक अजीत अंजुम के पक्ष-विपक्ष में ही ट्विटर का नंबर एक और नंबर दो ट्रेंड बना रहा. बाकी ज्यादातर ट्रेंड भी उ’न्नाव कां’ड से जुड़े हुए थे.

कुल मिलाकर भारत में ट्वीटर पर आज अजीत अंजुम ही छाए रहे. पक्ष-विपक्ष दोनों उनके ही नाम रहा. इस तरह से वे आज के ‘हीरो-वि’लेन पत्रकार’ बने.

कहते हैं न कि अगर पब्लिसिटी मिल रही है, अच्छे या बुरे किसी भी कारण से तो आप बड़े आदमी हैं. इसी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अंबरीश कुमार ने फेसबुक पर एक स्टेटस अपडेट किया जिसका एक हिस्सा यूं है-

Ambrish Kumar : अजीत अंजुम अब बड़े पत्रकार बन रहे है .ट्विटर पर उनका विरोध टाप पर चल रहा है. संदर्भ उ’न्नाव कां’ड के गु’नाहगारों का पूरा नाम लिख दिया.

अजीत अंजुम का ये वो ट्वीट है जिस पर सबसे ज्यादा लोग नाराज हैं….अजीत अंजुम के कुछ अन्य ट्वीट पढ़ें…गौर से देख लीजिए #unnaokibeti के गुनहगारों को. सारे त्रिवेदी और वाजपेई हैं. ये केस शायद ‘भक्तों’ को बहुत सूट नहीं करेगा क्योंकि राज भी अपने योगी जी का है और गु’नहगार भी अपनी बिरादरी के हैं. अगर ऐसा नहीं है तो दिखाइए अपना गु’स्सा.

योगीराज में #unnaokibeti के साथ हुई ब’र्बरता पर स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी, निर्मला सीतारमण, मेनका, अनुप्रिया पटेल, हरसिमरत कौर समेत सत्ताधारी दल की 40 से ज्यादा महिला सांसदों के बौखलाने वाले बयान का इंतजार है.

देखना है कि #unnaokibeti पर तमाम ‘देशभक्त’, ‘राष्ट्रभक्त’ और बेटियों के लिए चिंतित चैनल, पत्रकार, एंकर का कितना खून खौलता है. योगीराज को जं’गलराज कहने की हिम्मत कौन दिखाता है? राजस्थान या एमपी में ये होता तो जंगलराज का ऐलान सारे चैनल कर चुके होते..

INPUT: bhadas4media

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *