पत्नी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया तो पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, FIR दर्ज

PATNA: बिहार के सुपौल जिले में जुड़वा बेटियों को जन्म देने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया और ससुराल वालों ने महिला को घर से निकाल दिया। पति सऊदी अरब में मजदूरी करता है। मामला सदर थाना क्षेत्र के महेपुर का है। पत्नी ने रविवार को महिला थाने में पति के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज कराया है। राज्यसभा में बिल पास होने के बाद बिहार में तीन तलाक का यह पहला मामला सामने आया है।

6 साल पहले हुई थी फर्जाना-इकरामूल की शादी
6 साल पहले महेशपुर निवासी फर्जाना की शादी बिसबिट्टी गांव के इकरामूल से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले फर्जाना को पैसे के लिए प्र’ताड़ित करते थे। करीब दो साल पहले फर्जाना ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसकी कुछ दिनों में बीमारी की वजह से मौ’त हो गई। पहली बच्ची की मौ’त के बाद भी ससुराल वालों ने फर्जाना को बहुत प्र’ताड़ित किया था। पिछले दिनों जुड़वा बेटी के जन्म के बाद ससुराल वालों ने लड़के पर तलाक के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। विदेश में रह रहे पति ने फोन से तीन तलाक दे दिया।

इधर पुलिस का कहना है कि महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लड़की के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कानून कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *