महिला ने दिया बेटी को जन्म, तो फोन पर पति बोला, तलाक-तलाक-तलाक, केस दर्ज, हुई गिरफ्तारी

बेटी होने पर शौहर ने बीवी को फोन पर दिया तीन तलाक, गिरफ्तारी के बाद कहा- नशे में था : जिस दिन मेरे परिवार के लोगों को पता चला था की मैं मां बनने वाली हूं, उस दिन सभी खुश थे। खुशी से झूम रहे थे। कोई मेरे लिए दुआ मांग रहा था तो कोई मेरी नजर उतार रहा था। उपर वाले की कृपा से नौ महिने के बाद मैंने चांद सी बेटी को जन्म दिया, लेकिन यह क्या फोन पर बधाई देने के बदले पति ने तलाक दे दिया। जो साथ जीने मरने की कसमें खाता था उसने देखते ही देखते साथ छोड़ने का फैसला कर लिया। मैं बर्बाद हो चुकी थी, मैंने थाने में जाकर शिकायत की तो बाद में पति ने पुलिस वाले के सामने कहा की मैं नशे में था इसलिए गुस्से में तलाक दे दिया.

मामला बिहार के दरभंगा जिला का बताया जाता है। सदर थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव की एक महिला रोते रोते थाना पहुंची। उसने केस दर्ज करवाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला नजमा खातून ने बताया की 2022 में उसकी शादी हुई थी। उसका पति मोहम्मद वाजिद लालबाग पानी टंकी के पास का रहने वाला है। दोनो ने प्रेम विवाह किया था। गुजरात में धूमधाम से विवाह संपन्न करवाया गया था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। इसी बीच एक महिने पहले मैंने बेटी को जन्म दिया तो पति ने फोन पर ही तीन बर तलाक—तलाक—तलाक बोल दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *