राइडर की जान Triumph Speed 400 पर फ्री मिल रही हजारो की एक्सेसरीज जाने पूरी जानकारी

By Roshni

Published on:

Triumph Speed 400

अगर आप भी राइडिंग के लिए या अपने शौक के लिए कोई बढ़िया मॉडर्न क्लासिक बाइक लेने चाहते है तो आपके लिए Triumph Speed 400 पर अभी काफी बढ़िया ऑफर देखने मिल रहा है। यह बाइक आपको अभी काफी बढ़िया ऑफर के साथ मिल जाएगी जो की राइडर के लिए काफी शानदार डील बन सकती है। हमने इस बाइक की पूरी डिटेल्स और ऑफर की जानकारी आपको दी हुई है।

शानदार मॉडर्न क्लासिक बाइक

Triumph Speed 400 का डिजाइन क्लासिक और मॉडर्न स्टाइल का मिक्स है। बाइक में राउंड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और यूनिक टेल सेक्शन दिया गया है। बिल्ड क्वालिटी बहुत प्रीमियम है। सीट हाइट इतनी है जो ज्यादातर राइडर्स के लिए कम्फर्टेबल है। बाइक में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट दी गई है।

इंजन परफॉरमेंस

Triumph Speed 400 बाइक में मिलने वाले इंजन की बात की जाये तो इसमें हमे 398cc का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल जाता है। इसके द्वारा इस बाइक को कुल 39.5 bhp पावर और 37.5 Nm टॉर्क मिलता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जिसके साथ यह बाइक शहर और हाईवे दोनों जगहों पर बेहतरीन परफॉरमेंस देती है। बाइक 0-60 kmph का स्पीड सिर्फ 3.6 सेकंड में पूरा कर लेती है। वही इसकी टॉप स्पीड 145 kmph तक है जो हाईवे राइडिंग के लिए काफी है।

माइलेज

वही Triumph Speed 400 में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 30 kmpl के आसपास माइलेज मिल जाएगा जो इसके सेगमेंट में अच्छा माना जाता है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।

यह भी पढ़े – 95km की लंबी रेंज और मॉडर्न फीचर्स से भरपूर Suzuki e access जल्द ही हो रहा लांच, जाने कीमत

फीचर्स

Triumph Speed 400 में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो इसमें हमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जो स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसी जानकारियां दिखाई जाती हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगे हैं जो ABS के साथ आते हैं।

Triumph Speed 400 पर ऑफर और कीमत

भारीतय बाजार में Triumph Speed 400 की कीमतें आपको 2.50 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने मिल जाती है। लेकिन अगर आप इस बाइक को 31 जुलाई से पहले बुक कर लेते हैं तो आपको इसके साथ 7,600 रूपए की एक्सेसरीज फ्री में मिल जाएगी जो की राइडिंग के दौरान काफी ज्यादा काम आने वाली है। ऐसे में यह ऑफर आपके लिए काफी बेहतरीन डील बन सकता है।

यह भी पढ़े – मात्र 12 हजार में तगड़ी कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी देता है Oppo K13x 5G बना ग्राहकों की पहली पसंद