भारत के बाइक मार्केट में अब 2025 Triumph Speed Triple 1200 RS मॉडल को लांच किया गया है। यह सुपरबाइक की केटेगरी में आती है जो की हाई परफॉरमेंस इंजन और बेहतरीन स्पीड लेकर आती है। इसे भारत में बाइक लवर और हाई स्पीड राइडिंग पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए लाया गया है।
एग्रेसिव लुक
नई 2025 Triumph Speed Triple 1200 RS का डिजाइन एग्रेसिव और स्पोर्टी देखने मिलता है। बाइक के फ्रंट में बड़ी हेडलाइट और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी सीट एकदम स्पोर्टी राइड देती है और राइडिंग पोजीशन स्पोर्टी बनाई गई है। बाइक का बिल्ड क्वालिटी काफी ज्यादा प्रीमियम है इसे तीन कलर ऑप्शन में में लाया गया है।
एकदम भौकाली इंजन
इस सुपरबाइक में 1160cc का तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है ये इंजन एंट्री लेवल फोर व्हीलर से भी ज्यादा पावर बनाता है। यह इंजन द्वारा183bhp पावर और 128Nm टॉर्क बनाया है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक बेहद स्मूथ परफॉर्मेंस देती है। इस सुपरबाइक की टॉप स्पीड 250kmph से अधिक है जो इसे सुपरस्पोर्ट बाइक की कैटेगरी में शामिल करती है।
यह भी पढ़े – Suzuki Wagonr ने फिर गाड़ दिया झंडा बनी बेस्ट सेलिंग कार, 34km हैं माइलेज
नए फीचर्स
2025 Triumph Speed Triple 1200 RS बाइक में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जो राइड क्वालिटी को काफी एडवांस और बेहतर बनाता है। वही बाइक का इंडिपेंडेंट ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम इसे सेफ बनाता है। बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो सभी जरूरी जानकारी दिखाता है। इसमें क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
भारत में कीमत
2025 Triumph Speed Triple 1200 RS एक सुपरबाइक हैं जो की भारत के बाजार में राइडिंग पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए एक चॉइस रहने वाली हैं। इसकी कीमतों की बात करें तो यह भारत में शुरुआती कीमत 20.30 लाख रुपये एक्स शोरूम से रखी गई है। प्रीमियम सेगमेंट की बाइक खरीदने वालों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन रहने वाली है।
यह भी पढ़े – 200 प्लस किलोमीटर की रेंज वाली TVS iQube ev ने फिर मारी बाज़ी, बना नंबर वन