DMCH प्रशासन की लापरवाही, AC नहीं चलने से बच्चों को हो रही परेशानी, टेबल फैन से चल रहा काम

PHOTO : ये तस्वीर डीएमसीएच के बच्चा वार्ड के NICU का है जंहा A/C तो काम करता नही है साथ में सीलिंग पंखा भी बहुत धीरे धीरे चलता है इस भीषण गर्मी में बीमार बच्चे के साथ साथ परिजन भी बेहाल हैं। तस्वीर में जो लाल घेरा है वो छोटा टेबल पंखा का है जो परिजनों के द्वारा खुद खरीद कर लगया गया है जिससे मासूम मरीज और परिजनों कुछ राहत मिल सके। बेकार व्यवस्था वाला डी एमसीएच।

मुजफ्फरपुर में मौ-त पर हाय-तौबा के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था : चमकी-बुखार से अबतक 164 बच्चों की मौ-त से हर तरफ माहौल हंगामेदार है, मगर सरकारी अस्पतालों की स्थिति अब भी बदहाल ही है। कहीं दवा नहीं तो कहीं डॉक्टर नदारद। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एसी की बात तो दूर पंखे तक नहीं चल रहे हैं। सदर अस्पताल व जिले के तीन अन्य अस्पतालों की पड़ताल में एक भी ऐसा नहीं दिखा जहां मरीज राहत की सांस के साथ इलाज करा सकें। सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक में सबसे बड़ा संकट जांच की है। कहीं भी न तो अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था है और न ही पैथोलोजी जांच की व्यवस्था सही ढंग से काम कर रही है।.

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पतालों में लक्षण के आधार पर इलाज शुरू होता है। जहां कोईं आशंका हुई मरीज का रेफर कर दिया जाता है। इस कारण ससमय सही से इलाज नहीं हो पाता, रेफर होने के बाद बीमारों की मौ-त का यह बड़ा कारण है। कई जगह पर *एईएस लिखा वार्ड तो नजर आया मगर डॉक्टर नहीं दिखे। अधिकांश जगहों पर दवा नहीं होने की बात कही गई। हिन्दुस्तान की टीम ने शुक्रवार को शहर के सदर व सकरा व मुशहरी में अस्पतालों की पड़ताल की। साथ *ही मीनापुर में स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का *भी जायजा लिया। कई कमियां सामने आयीं।

साढ़े दस बजे मुरौल पीएचसी के ओपीडी में एक चिकित्सक डा. रवि रंजन मरीजों के इलाज में लगे मिले। इसी बीच बुखार से बीमार हसनपुर मारकन गांव के बच्चा को लेकर आशा अस्पताल पहुंची। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड सीधे उस बच्चे को एईएस वार्ड में ले गया। डाक्टर को सूचना मिली तो वे ओपीडी से निकलकर एईएस वार्ड में पहुंचे। ओपीडी के गेट पर खड़े मालपुर के मुकेश कुमार, मुरौल के रामकृपाल सिंह आदि ने बताया कि डॉक्टर के इंतजार में वह घंटे भर से यहां मौजूद हैं। अस्पताल में कई जरूरी दवाओं की कमी बताई गई।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *