छे’ड़खानी से परेशान युवती पढ़ाई छोड़ चली गई गांव, पुलिस का नहीं मिला सहयोग, कहा- अब हिम्मत नहीं है

सिटी एसपी ने कहा-तुम युवक को फोन कर बुलाओ, हम उसे गिरफ्तार कर लेंगे, युवती ने कहा-पढ़ाई व पटना छोड़ा, अब लड़ने की हिम्मत नहीं

बैंक पीओ की तैयारी करने वाली एक छात्रा छे’ड़खानी से परेशान होकर पटना छोड़ कर गांव चली गई। 1 अगस्त को एसके पुरी थाने में उसके पिता ने केस (कांड संख्या-259/19) दर्ज कराया था। धनंजय नाम के लड़के पर उसे परेशान करने का अाराेप लगाया था। काेर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत अर्जी 13 नवंबर को ही खारिज कर दी, लेकिन पुलिस उसे अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

इधर वह लगातार छात्रा को धमकी दे रहा है। इससे आजिज अाकर वह पटना छोड़कर गांव चली गई। पीड़िता ने डीजीपी को वाट्सएप पर घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि यही स्थिति रही ताे या तो आत्महत्या कर लूंगी या पढ़ाई छोड़कर गांव चली जाऊंगी। उसने सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी से भी शिकायत की तो जवाब मिला-तुम लड़के को फोन कर मिलने के बहाने कहीं बुलाओ। पुलिस वहां रहेगी और उसे गिरफ्तार कर लेगी।

बोरिंग रोड में पीओ की तैयारी करती थी छात्रा : छात्रा पहले भिखना पहाड़ी में कोचिंग करती थी और उसी इलाके में रहती थी। आरोपी ने कोचिंग के रजिस्टर से उसका नंबर लेकर परेशान करने लगा। इसके बाद वह बोरिंग रोड आ गई और एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने लगी। अाराेपी यहां आकर भी उसे परेशान करने लगा। काफी दिनों तक छात्रा काेचिंग जाना छाेड़ अपने गर्ल्स हॉस्टल में छिपकर रही। फिर भी युवक की हरकत बढ़ने लगी अाैर पुलिस की मदद नहीं मिली ताे उसने पटना छोड़ दिया। इधर थानेदार नीरज कुमार ने कहा कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

युवती ने कहा-पढ़ाई व पटना छोड़ा, अब लड़ने की हिम्मत नहीं : छे’ड़खानी से परेशान एक छात्रा पटना छोड़ चुकी है। छात्रा ने शनिवार को एक पुलिस अधिकारी को मैसेज कर अपनी पीड़ा को साझा किया। कहा- सर, मैं पटना और पढ़ाई दोनों छोड़ चुकी हूं। आपके अबतक के सहयोग के लिए धन्यवाद। पुलिस का रवैया ऐसा है कि अब मुझमें लड़ने की हिम्मत नहीं बची है। हालांकि हाईकोर्ट ने आरोपी धनंजय तिवारी की जमानत अर्जी को खारिज कर दी है। इधर मीडिया में छात्रा के साथ हुई घटना जैसे ही प्रकाशित हुई पुलिस सक्रिय हो गई। छात्रा बोरिंग रोड के जिस हॉस्टल में रहती थी शनिवार को पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने छात्रा के बारे में जानकारी ली। पुलिस को हॉस्टल संचालक ने बताया कि छात्रा करीब एक महीने पहले ही पटना छोड़ दी है। सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी ने कहा कि छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने दावा किया कि उसे आरोपी के मोबाइल का सीडीआर मिल गया है। हालांकि जिस नंबर से वह छात्रा को फोन कर धमकाता था वह बंद आ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *