200 प्लस किलोमीटर की रेंज वाली TVS iQube ev ने फिर मारी बाज़ी, बना नंबर वन

By Roshni

Published on:

TVS iQube ev

भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट ने पिछले कुछ महीनो में काफी ज्यादा अपडेट किया है। सेगमेंट में TVS ने अपने लगभग 25,000 यूनिट Ev बेच डाले है जिससे इसकी लोकप्रियता समज आतीे है। इस लिस्ट में बजाज और Ola दूसरे और तीसरे नंबर पर है।

तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ TVS iQube ev

TVS iQube ev में 4 बैटरी पैक ऑप्शन मिलते है जिसमे रेंज अलग अलग रहती है। सबसे छोटी 2.2kWh बैटरी वाले मॉडल में 94km तक की रेंज मिलती है जो शहर में रोज इस्तेमाल के लिए सही है। दूसरा मॉडल 3.1kWh बैटरी वाला 121km रेंज और तीसरा मॉडल 3.5kWh बैटरी वाला 145km रेंज देता है। Ev में सबसे बड़ा बैटरी पैक 5.3kWh बैटरी का है जो 212km तक की रेंज देती है।

फीचर्स से भरपूर

TVS iQube ev में फीचर्स के लिए 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन है। OTA अपडेट की सुविधा से स्कूटर को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जा सकता है। टर्न बाय टर्न नेविगेशन कॉल/SMS अलर्ट, पार्क असिस्ट, डिस्टेंस टू एम्प्टी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। स्कूटर में फॉल अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से फोन को चार्ज करने की सुविधा भी मिल जाती है।

यह भी पढ़े – इतनी कम किस्तों में घर लाएं शानदार Royal Enfield Classic 350 मॉडल जाने डिटेल्स

सेफ्टी में नंबर वन

TVS iQube ev के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है जो बेहतर ब्रेकिंग देता है। स्कूटर में दो राइड मोड इकोनॉमी और पावर दिए गए हैं जिनसे रेंज और परफॉर्मेंस को कंट्रोल किया जा सकता है।

TVS iQube ev की कीमतें

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बैटरी वेरिएंट देखने मिलती है। इसके 2.2kWh बैटरी वाले मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.40 लाख रुपये के आसपास हो सकती है जबकि 5.3kWh बैटरी वाले टॉप मॉडल की कीमत 1.75 लाख रुपये तक जाती है। भारत के बाजार में TVS iQube ev को अपने बढ़िया लुक और किफायती परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। इसका मुकाबला मार्किट में Ola और बजाजा चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से रहता है।

यह भी पढ़े – 60kmpl माइलेज देने वाला ये किफायती स्कूटर बना लड़कियों की पहली पसंद, कीमत 1 लाख से कम