अभी-अभी: कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर संकट, 12 विधायक इस्तीफा देने पहुंचे

PATNA: कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार का संकट बढ़ता जा रहा है क्योंकि 12 विधायक इस्तीफा देने के लिए स्पीकर के यहां पहुंचे हैं। इन विधायकों में 9 कांग्रेस के हैं, जबकि तीन विधायक जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के हैं। दिलचस्प बात ये है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं। जो विधायक स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं उनमें रमेश जरकीहोली, एच विश्वनाथ, प्रताप गौड़ा पाटिल शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी आठ विधायक विधानसभा स्पीकर के यहां इस्तीफा देने पहुंचे हैं। जो विधायक अभी विधानसभा स्पीकर के पास इस्तीफा देने गए हैं, उन सभी ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए हैं।  बता दें कि पिछले साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 और जेडीएस ने 35 सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बनाई थी। जबकि बीजेपी ने 104 सीटें जीती थी। यह पहला मौका नहीं है जब कर्नाटक में गठबंधन सरकार को बनाए रखने की चुनौती आई हो।

इससे पहले भी कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात सामने आई थी। उस दौरान कहा गया था कि कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी से नाराज हैं। और बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन तमाम अटकलों को गलत बताया था।  बता दें कि राज्य में शुरू से ही कुमारस्वामी सरकार परेशानियों से गुजर रही है। अक्सर विधायकों की नाराजगी की खबर और सरकार गिरने की आशंकाओं से राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मची रहती है और अब एक बार फिर से यह हाल बने हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *