निजीकरण के खिलाफ आज से 2 दिन बैंक बंद, एक के बाद एक सरकारी बैंकों को बेच रही मोदी सरकार

पटना : निजीकरण के विरोध में सोमवार 15 मार्च से सभी बैंकों के कर्मी दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बुलाई बैंक हड़ताल को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित राज्य के 3978 राष्ट्रीयकृत व्यवसायिक और 2110 ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे। जिससे 70 हजार करोड़ से ज्यादा का बैंकिंग कारोबार प्रभावित होने की संभावना है। एटीएम सेवा भी प्रभावित हो सकती है।

ऑल इण्डिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि ग्राहकों, किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं व छात्राओं के साथ ही आम आदमी में बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव चिंता का विषय है। बिहार प्रोविंशियल बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के उप महासचिव संजय तिवारी ने बताया कि ग्राहकों के अलावे जनप्रतिनिधियों, यूनियन से संपर्क कर निजीकरण के नुकसान के बारे में बताया गया है।

आज से प्रदेश में बसों का सफर 20% महंगा, मोटर फेडरेशन का फैसला : पटना में साेमवार से बस किराया 20 फीसदी महंगा हाे गया। यानी पटना से प्रदेश के 38 जिलों एवं अन्य राज्यों में बस सफर करने वाले यात्रियों को अब 20 फीसदी अधिक किराया देना हाेगा। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने कहा कि 15 मार्च से नई दरें लागू हाे गईं। फेडरेशान ने अपने स्तर से ही 15 मार्च 2021 से 20 फीसदी किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। 2018 से लेकर अभी तक करीब डीजल प्रति लीटर 20 रुपए महंगा हो गया है। टैक्स, टॉल प्लाजा, चेचिस परमिट शुल्क, इंश्योरेंस, मोटर पार्ट्स, टायर, बैट्री, फिटनेस शुल्क आदि सामान के दाम में भी वृद्धि हाे चुकी है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने बस मालिकों को बढ़े हुए किराये की लिस्ट भेज दी है। पटना शहरी क्षेत्र के साथग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली लोकल बसों का किराया बढ़ेगा।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *