योगी सरकार में राम राज्य, स्कूलों में बच्चों को बांटे गए एक ही पैर के दो जूते

यूपी में जूता-मोजा वितरण में सामने आई गड़बड़ी, अलग-अलग नंबर के अलावा लड़के और लड़कियों के मिश्रित जोड़े दिए सरकारी स्कूलों में बच्चों को एक ही पैर के जूते बांट दिए। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में बच्चों को एक ही पैर के दोनों जूते बांटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कई जोड़ी जूते ऐसे भी मिले जिनमें एक पैर का जूता लड़की का तो दूसरा लड़के का था। दोनों जूते अलग-अलग कंपनियों और साइज के हैं। सरकार की योजना के तहत प्रदेश में एक करोड़ साठ लाख छात्रों को स्कूल ड्रेस के साथ एक जोड़ी जूते व दो जोड़ी मोजे दिए जाने हैं।

UP MEY PATRAARON KO KIYA BAND

10 हजार से अधिक जूतों में गड़बड़ी : शिक्षकों का कहना है कि लखनऊ में अब तक जितने भी जूते वितरित किए गए हैं, उनमें 30 फीसदी जूतों में किसी न किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आ रही है। अब तक दस हजार से अधिक जूतों में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। मोजों की गुणवत्ता भी खराब है।

लखनऊ में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक समेत 1,839 स्कूल हैं। इनमें 1.42 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस यानी यूनिफार्म, बैग, जूते व मोजे वितरित किए जाने हैं। पहले चरण में 300 करोड़ का बजट: प्रदेश भर में सरकार ने बच्चों को जूते-मोजे बांटने की योजना के पहले चरण में 300 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। जूते आपूर्ति करने का काम पहले एक कंपनी को दिया गया था लेकिन जानकारों का कहना है कि इस बार यह काम दस अलग-अलग कंपनियों को दिया गया है।

निकलने लगे धागे: कुछ छात्रों ने शिकायत की है कि 10 दिनों में जूतों के धागे निकलना शुरू हो गए हैं। बच्चों को जो मोजे वितरित किए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता भी बहुत खराब है। शिक्षकों ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *