2000 का नोट लेने से आनाकानी कर रहे हैं बिहार के पेट्रोल पंप मालिक और शॉपिंग मॉल वाले

अपनी शर्तों के साथ दो हजार के नोट ले रहे कारोबारी : बुद्धमार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर दो हजार के नोट से जुड़ा नोटिस चिपकाया गया है। लिखा है कि दो हजार या इससे अधिक मूल्य के पेट्रोल-डीजल लेने पर ही दो हजार का नोट स्वीकार किया जाएगा। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के धीरेन्द्र कुमार बताते हैं कि पेट्रोल पंपों पर दो हजार के नोट में एक हजार प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में लगभग सौ नोट दो हजार रुपये के पंप पर आए हैं।

दो हजार के नोट प्रचलन से बाहर होने की घोषणा के बाद बाजार में इसकी आवक तेज हो गई है। लोग दो हजार के नोट लेकर मंडी, दुकान, मॉल और पेट्रोल पंपों पर पहुंच रहे हैं लेकिन कारोबारी अपनी शर्तों के हिसाब से दो हजार के नोट ले रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर बाकायदा इसकी नोटिस ही चिपका दी गई है।

इसमें साफ लिखा है कि पूरा दो हजार का तेल भरवाने पर ही दो हजार का नोट स्वीकार किया जाएगा। दो सौ, पांच सौ रुपये का पेट्रोल लेने पर दो हजार का नोट नहीं लिया जा रहा है। कई दुकानों पर इसे लेने से इनकार कर दिया जा रहा है।

बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महामंत्री नवीन कुमार, बिहार राज्य व्यावसायिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता और पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने कहा कि मंडी में अचानक दो हजार रुपये के नोटों की संख्या बढ़ गई है। जिन कारोबारियों के पास राशि बकाया है अब वे दो हजार रुपये के नोट में अपना कर्ज चुका रहे हैं।

दो हजार के नोट लेने में किराना दुकानदार आनाकानी कर रहे हैं। वे सामान लेने पर भी ये नोट नहीं ले रहे हैं। विशाल मेगामार्ट के पुरुषोत्तम बताते हैं कि पहले दिन भर में दो हजार के दस नोट मिलते थे। रविवार से इनकी संख्या बढ़कर 60 तक पहुंच गई। हनुमान मंदिर में नैवेद्यम की बिक्री में दो हजार रुपये के नोटों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है। मंदिर से जुड़े लोग बताते हैं कि पहले 7-8 नोट दो हजार के प्राप्त होते थे पर रविवार-सोमवार से दो हजार के नोट बढ़कर 25 से 30 हो गए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *