बिहार से गिरफ्तार हुआ न्यूजीलैंड-बांग्लादेश का नागरिक, फर्जी डॉक्यूमेंट ले कर रह रहा था भारत में

भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने पर किशनगंज में एसएसबी ने की कार्रवाई, इंडो-नेपाल सीमा से न्यूजीलैंड व बांग्लादेश के नागरिक गिरफ्तार : बिहार में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक न्यूजीलैंड का और दूसरा बांग्लादेश का बताया जाता है. मामला किशनगंज के भारत नेपाल बॉर्डर का है. जांच के दौरान एसएसबी ने इन दोनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पहले पूछताछ की तो पता चला इनके पास भारतीय आधार कार्ड सहित कई अन्य कागजात मौजूद है. गिरफ्तार आरोपियों में एक न्यूजीलैंड निवासी एंड्रयू जेम्स (50) व दूसरा बंग्लादेशी नागरिक मो. नुरुल इस्लाम (49) है।

एसएसबी ने जानकारी देते हुए कहा कि एंड्रयू जेम्स के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिले है जो हैरान करने वाले हैं. सवाल उठता है कि एक विदेशी नागरिक के पांच से भारत का वैल्यू डॉक्यूमेंट कहां से आया. कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 10 दिनों की रिमांड पर पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

वहीं मो. नुरुल इस्लाम के पास भारत का वीजा व पासपोर्ट था। लेकिन उनको न्यूजीलैंड नागरिक को नेपाल जाने के सहयोग करने के आरोप में एसएसबी को उन्हें भी हिरासत में ले लिया। एसएसबी द्वारा सारी कार्रवाई करने उन दोनों व्यक्तियों को बंगाल केखोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने उन दोनों आरोपियों को 10 दिनों की रिमांड पर पुलिस कस्टडी में भेज दिया। बांग्लादेशी नागरिक और न्यूजीलैंड निवासी के बीच क्या संबंध है। भारत के प्रमाणपत्र फर्जी है या असली है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *