जयनगर एक्सप्रेस में लूटपाट, बिहार के मोकामा में हुआ हादसा, विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग

PATNA : उधना-जयनगर एक्सप्रेस की स्लीपर बाेगी में घुसे पांच बदमाशाें ने सोमवार काे यात्रियाें से लूटपाट शुरू कर दी। एक यात्री से माेबाइल लूट लिया। सभी यात्री हिम्मत जुटाकर पांचाें अपराधियाें पर टूट पड़े। इसी बीच ट्रेन की रफ्तार धीमी हाेने पर सभी कूदकर फरार हाे गए। गुस्साए यात्री ने ट्रेन काे वैक्यूम कर राेक दिया अाैर अपराधियाें काे पकड़ने के लिए पीछा करने लगे। इसी बीच उन अपराधियाें ने गिरफ्तार हाेने के डर से दाे राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस भी यात्रियाें के साथ थी। यात्रियाें अाैर पुलिस ने एक लुटेरे अजय काे गिरफ्तार कर लिया।

घटना माेकामा के अाैंटा हाॅल्ट के पास हुई। अजय बेगूसराय के सिमरिया बिंद टाेली का रहने वाला है। हालांकि रेल एसपी विकास वर्मन ने कहा कि ट्रेन में अपराधी नहीं घुसे थे। गेट पर से ही एक यात्री का माेबाइल झपट लिया था। उसके बाद यात्री उन बदमाशाें का पीछा करने लगे। एक काे गिरफ्तार कर लिया गया है। हथिदह जीआरपी के प्रभारी राजू चौहान ने कहा कि मोबाइल छीनने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही है।

माेबाइल बरामद, पानी में फेंका हथियार : रेल पुलिस ने यात्रियाें की मदद से गिरफ्तार अजय के पास से लूटी गई माेबाइल काे बरामद कर लिया। अजय के पास से पुलिस हथियार बरामद नहीं कर सकी। उसने हथियार काे पानी में फेंक दिया था। पुलिस फरार चल रहे चार अन्य काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। पटना से खुलने के बाद इस ट्रेन का स्टाॅपेज माेकामा में है। माेकामा में ही पांचाें सवार हुए। मोकामा से ट्रेन के खुलने के बाद बदमाशों ने सबसे पहले मधुबनी के लदनिया के यात्री राहुल यादव का मोबाइल लूट लिया। वहीं अन्य यात्रियों से भी लूटपाट का प्रयास करने लगे पर उन्हाेंने इसका विराेध कर दिया अाैर सभी एकजुट हाे गए। ट्रेन से कूदकर फरार हाेते उसी ट्रेन में सवार रेल पुलिस ने देख लिया। रेल पुलिस ने भी पांचाें का पीछा करना शुरू कर दिया अाैर एक काे दबाेच लिया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *