19 March 2025

पटना आ रहे उदित नारायण और अभिजीत, गांधी मैदान में होना है प्रोग्राम, फ्री एंट्री, पैसा नहीं लगेगा

Udit Narayan and Abhijeet coming to Patna, the program is to be held at Gandhi Maidan, free entry, no money
Udit Narayan and Abhijeet coming to Patna, the program is to be held at Gandhi Maidan, free entry, no money

PATNA (Udit Narayan and Abhijeet coming to Patna, the program is to be held at Gandhi Maidan, free entry, no money) :बॉलीवुड के सुपरहिट गायक उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्या बहुत जल्द बिहार के लोगों का मनोरंजन करने के लिए पटना आ रहे हैं. अच्छी बात यह है कि उदित नारायण और अभिजीत के प्रोग्राम को देखने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा. आसान भाषा में कहा जाए तो एंट्री फ्री है.

ताजा अपडेट के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च, 23 मार्च और 24 मार्च को बॉलीवुड के गायक उदित नारायण और अभिजीत सहित कई नामचीन कलाकारों को बुलाया गया है. इस दौरान राजधानी पटना में गीत, डांस, नाटक, मुशायरा और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. अगर आप शास्त्रीय संगीत को पसंद करते हैं तो आपका भी ध्यान रखा गया है, आइएएस अधिकारी एन विद्यालक्ष्मी भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत करें पटना आ रही है.

बिहार सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार इस बार के बिहार दिवस का थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार रखा गया है. प्रोग्राम गांधी मैदान के आसपास तीन जगह पर होना है पहला गांधी मैदान दूसरा एसके मेमोरियल हॉल और तीसरा रविंद्र भवन.

अब 22 मार्च को कौन-कौन सा प्रोग्राम होगा वह जान लीजिए. आपको पहुंच जाना है गांधी मैदान. बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य का प्रोग्राम होगा. वहीं एसके मेमोरियल हॉल में 22 मार्च को कमलेश कुमार सिंह और विजयलक्ष्मी ममता जोशी का प्रोग्राम होना है. रविंद्र भवन में 22 मार्च को भिखारी ठाकुर रंग मंडल द्वारा नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.

23 मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रतिभा सिंह बघेल का प्रोग्राम होना है तो वहीं एसके मेमोरियल हॉल में आलोक राज, अशोक कुमार प्रसाद, नीलम चौधरी ज्योति नूरन का प्रोग्राम होना है. रविंद्र भवन में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

अंतिम दिन अर्थात 24 मार्च को पटना के गांधी मैदान में उदित नारायण का प्रोग्राम होना है. एसके मेमोरियल हॉल में 24 मार्च को सुदीप घोष, सुगंधा मिश्रा का प्रोग्राम होना है वहीं रविंद्र भवन में 24 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन में सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य कवि शामिल होंगे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *