अभी-अभी : उमर अब्दुल्ला नज़रबंद, कई कांग्रेसी आ विरोधी विधायक गिरफ्तार
आतंकवादी हमले की आशंका और नियंत्रण रेखा पर तनातनी बढ़ने के बीच कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाए जाने के साथ ही तनाव की स्थिति है।
I believe I'm being placed under house arrest from midnight: Omar Abdullah
Read @ANI story | https://t.co/muVqX6X0US pic.twitter.com/4uav0xKxNe
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2019
इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें आज आधीरात को नजरबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा के नेताओं को हाउस अरेस्ट करने की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा विधायक एम वाई तारिगामी ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, “मुझे भरोसा है कि आज आधी रात से मुझे घर में नजरबंद किया जा रहा है। और दूसरे अहम नेताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुझे नहीं पता कि यह सही है कि नहीं, लेकिन अगर यह सही है तो मैं आपको इसका दूसरा पक्ष दिखाऊंगा। अल्लाह हमारी हिफाजत करे।”