अभी-अभी : 370 हटते ही एक्शन में मोदी सरकार, महबूब मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला गि,रफ्तार

जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) गिर,फ्तार किया गया है. रविवार देर रात उन्हें नजरबंद किया गया था।पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को गिर,फ्तारी के बाद श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस (हरि नगर गेस्ट हाउस) में ले जाया गया है।

राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव के बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है. केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) और 35A को खत्म करने का आज ही ऐलान किया है। सरकार ने इसके साथ साथ जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का बिल भी सरकार ने आज राज्यसभा से पारित करवा लिया। मंगलवार को इस बिल को लोकसभा में भी पेश किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर और धारा 370 पर मोदी सरकार के फैसले ने विपक्षी दलों के साथ-साथ सहयोगी दल जेडीयू को भी सकते में डाल दिया है। जेडीयू मैं ऐलान किया है कि वह है संसद में कश्मीर पुनर्गठन और धारा 370 पर लाए गए बिल का विरोध करेगा। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और जॉन फर्नांडिस के सिद्धांतों पर चलती है। जनता दल यूनाईटेड कभी भी धारा 370 को हटाए जाने का समर्थन नहीं करेगा। जेडीयू के प्रधान महासचिव त्यागी ने कहा है कि पार्टी संसद में मोदी सरकार की तरफ से लाए गए बिल का विरोध करेगी। जेडीयू नेता ने कहा है कि धारा 370 पर उनकी पार्टी का रूप पहले से स्पष्ट है और वह इसमें किसी बदलाव के पक्ष में नहीं।

गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्‍होंने यहां से अनुच्‍छेद 370 हटाने की सिफारिश की। इस बदलाव को राष्‍ट्रपति की ओर से मंजूरी दे दी गई है। बसपा की ओर से भी इसे समर्थन दे दिया गया है। गृह मंत्री के इस जवाब पर राज्य सभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद अनुच्‍छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। इसमें सिर्फ एक खंड रहेगा। उन्‍होंने जम्‍मू कश्‍मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया। जम्‍मू कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *