बिहार के युवा वैज्ञानिक विनीत को सलाम, को’रोना से बचने के लिए छाते का किया अविष्कार, दाम 200

को/रोना वा/यरस (कोविड 19) से जारी जंग के बीच बिहार में औरंगाबाद जिले के युवा वैज्ञानिक विनीत ने हाइड्रोलिक प्रेशर के सिद्धांत पर आधारित एक खास प्रकार के छाते का आविष्कार किया है, जो को/रोना वा/यरस के सं/क्रमण से लोगों को बचाएगा। PHOTO : DEMO

को/रोना वा/यरस के सं/क्रमण से बचाव को लेकर जहां वैश्विक समुदाय चिंतित है और इससे निजात पाने के उपाय में लगा हुआ है। विश्व के कई देशों के सैकड़ों वैज्ञानिक को/रोना का टीका या दवा विकसित करने में पूरी ताकत से जुटे हैं। वहीं, जिले के युवा वैज्ञानिक विनीत ने हाइड्रोलिक प्रेशर के सिद्धांत पर आधारित एक खास प्रकार के छाते का आविष्कार करते हुए दावा किया है कि यह को/रोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाएगा

जिले के सदर प्रखंड के देवहरा गांव निवासी मनीष प्रजापति के बेटे विनीत के विशेष छाता में सैनिटाइजर लगा हुआ है। जब कोई व्यक्ति छाते को खोलेगा तब अंदर लगे सैनिटाइजर पर दबाव पड़ेगा जो ऊपरी हिस्से को जगह-जगह पर सैनिटाइज कर देगा। इस तरह छाते का उपयोग करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से वायरस के संक्रमण से बचा रहेगा।

वैज्ञानिक विनीत ने बताया कि बाजार में एक सामान्य छाते की कीमत 100 से लेकर 300 रुपए के बीच होती है, लेकिन उसके द्वारा बनाए गए ख़ास छाते की कीमत मात्र 200 रुपए होगी। इस ख़ास छाते के द्वारा लोग खुद को को/रोना वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं। इससे पूर्व विनीत ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाकर देश ही बल्कि पूरी दुनिया को चकित कर दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *