बिहार व पटना संग्रहालय के बीच बनेगी 1400 मीटर लंबी टनल

Patna:नवनिर्मित बिहार म्यूजियम और ऐतिहासिक पटना म्यूजियम हाईटेक सुरंग के माध्यम से आपस में जुड़ेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने कक्ष में संवाददाताओं से बात करते हुए यह जानकारी दी कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को आपस में सुरंग (जमीन के अंदर रास्ता) के माध्यम से जोड़ा जाएगा, ताकि एक से दूसरे संग्रहालय में लोग आसानी से आ-जा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटक और अन्य लोग एक ही टिकट पर दोनों म्यूजियम घूम सकेंगे।

तो वहीं दोनों म्यूजियम के बीच बनने वाले टनल की लंबाई 1400 मीटर होगी। इस संबंध में अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया गया है। टनल को मेट्रो के मार्ग और नालों को बचाते हुए बनाया जाएगा। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं ने इस टनल के ब्लूप्रिंट और तकनीकी बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार बेली रोड से बुद्ध मार्ग तक अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जाएगा जो वातानुकूलित और कई सुविधाओं से लैस होगा। इस प्रोजेक्ट पर अभी 125 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। बिहार म्यूजियम से बेली रोड के नीचे-नीचे सुरंग बनाई जाएगी जो पटना वीमेंस कॉलेज, आयकर गोलंबर होते हुए तारामंडल के सामने विद्यापति मार्ग की ओर घूम कर पटना म्यूजियम परिसर में निकलेगी। टनल तीन मीटर ऊंची और तीन मीटर चौड़ी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *