च’मकी बुखार के सवाल पर मीडिया से डरकर भागे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, रूम में किया खुद को बंद

PATNA : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि च-मकी बुखार केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे क पीछा नहीं छोड़ रहा। वह जहां भी जाते हैं मीडियाकर्मी उनके पीछे पीछे पहुंच जाते हैं। अब बेचारे चौबेजी करें तो क्या करें। अंतमे थक हारकर उन्होंने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया।

ताजा अपडेट के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे आज सुबह पटना स्थित भाजपा कार्यलय पहुंचे। वहां पहले से कुछ पत्रकार मौजूद थे। जब इन पत्रकारों ने मंत्रीजी से पूछा कि 150 से अधिक बच्चे म-र चुके हैं तो इसपर चौबे जी चुप्पी साधे रहे। बार बार पूछे जाने पर सॉरी बोलकर निकलने लगे। अंत में जब पत्रकारों ने उनका पीछा करना नहीं बंद किया तो वह अपने आपको एक कमरा में बंद कर लिया।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS  #ChildrenKilledByEncephalitisinBihar   #SKMCH #CHAMKIBUKHAR   #savebiharchild

म-रनेवालों की संख्या 128 पहुंची : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मस्तिष्क ज्वर (एक्यूट एनसेफिलाइटिस सिंड्रोम) से मरनेवाले बच्चों की संख्या बढ़ कर शनिवार को 128 हो गयी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार द्वारा संचालित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मौ-त का आंकड़ा 108 तक पहुंच गया है, जबकि इस महामारी के कारण जिले के केजरीवाल अस्पताल में 20 बच्चों की मौ-त हो गयी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एईएस के कारण म-रनेवाले बच्चों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। उन्होंने बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और डॉक्टरों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश भी दिये थे। एईएस एक वायरल बीमारी है, जो फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनती है। इसमें अधिकतर मामलों में तेज ज्वर और उल्टी, मस्तिष्क की शिथिलता, दौरे और दिल और गुर्दे की सूजन की शिकायतें होती हैं। यह बीमारी 16 जिलों में फैल चुकी है। हालांकि, अपुष्ट खबरों में दावा किया गया है कि यह संख्या 150 पार कर चुकी है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *