उत्तर प्रदेश के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, मिलेंगी मंहगाई राहत की 4 किस्तें

7th Pay Commission: उत्तर प्रदेश के लाखों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले पेंशन प्राप्त कर रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। गवर्नमेंट ने राज्य वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के तहत महंगाई राहत की चार किस्तें देने का आदेश दिया है। इससे करीब छह हजार लोगों को फायदा है। इन सभी को डीआर का एरियर भी मिलेगा।

एक हिंदी समाचार वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार राज्य की अपर मुख्य सचिव वित्त एस. राधा चौहान ने पिछले गुरुवार को महंगाई राहत के संबंध में शासन आदेश जारी किया। डीआर का लाभ उन पेंशनभोगियों को मिलेगा, जिनकी पेंशन का पुनरीक्षण वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों के तहत नहीं हुआ। इन सभी को 1 जुलाई 2018 से डीआर देने का निर्णय लिया गया है।

एक जुलाई 2018 से 148 फीसद, 1 जनवरी 2019 से 154 फीसद, एक जुलाई 2019 से 164 फीसद और 1 जुलाई 2021 से 189 फीसद की दर से मंहगाई राहत का लाभ दिया जाएगा। 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीआर की दर 164 फीसद रहेगी।

सरकार के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान के पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। यह आदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीशों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों के पेंशनभोगियों पर लागू नहीं होगा। उनके लिए विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। वित्त विभाग के मुताबिक स्टेट ज्यूडिशरी के पेंशनर्स व फैमिली पेंशन और यूपी वेतन समिति 2016 की संस्तुतियों के अधीन पेंशन पुनरीक्षण से वंचित पेंशनर्स को फायदा होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *