यूपी को आज मिलेंगे नौ मेडिकल कॉलेज, पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के एक दिनी दौरे में नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करने के साथ ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर और वाराणसी के दौरे में कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम सुबह सवा दस बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह वाराणसी जाएंगे। वह वाराणसी में मेहदीगंज में जनसभा कर आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ भी करेंगे। यह देश भर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाली एक देशव्यापी व सबसे बड़ी योजना है।

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गौदोलिया से दशाश्वमेध घाट तक खूबसूरत गुलाबी पत्थरों से बने गलियारे का शुभारंभ भी करेंगे। सड़क के दोनों तऱफ की प्राचीन इमारतों को उनके मूल स्वरुप के साथ ़खूबसूरत बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश के एक दिनी दौरे में नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण करने के साथ ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर और वाराणसी के दौरे में कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे।

पीएम सुबह सवा दस बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह वाराणसी जाएंगे। वह वाराणसी में मेहदीगंज में जनसभा कर आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *