कोरोना कंट्रोल करने के लिए हर शनिवार-रविवार सब कुछ बंद करने पर हो रहा विचार

Patna:यूपी में कोरोना का संक्रमण कंट्रोल नहीं हो रहा है. अब दो और मंत्री भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शनिवार को होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है.

संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान शुरू

दोनों मंत्रियों के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम पता लगा रही है. कुछ दिन पहले ही आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके अलावे कई विधायक भी कोरोना से संक्रमित है.

रविवार और शनिवार को सब कुछ रहेगा बंद

कोरोना संक्रमण कंट्रोल करने के लिए यूपी सरकार ने नई रणनीति काम कर रही है. अब शनिवार और रविवार को मार्केट से लेकर ऑफिस तक बंद करने के लिए रणनीति बना रही है. यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे. यूपी में अब तक 35 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिल चुके हैं. कुल कोरोना से 913 मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 10 जुलाई से 13 जुलाई तक यूपी में लॉकडाउन लागू है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *