राजद-जदयू में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान, कुशवाहा ने जगदानंद सिंह पर साधा निशाना

राजद और जदयू में मुख्यमंत्री पद को लेकर महाभारत शुरू हो गया है। एक के बाद एक दोनों पार्टी के नेताओं की ओर से जमकर बयानबाजी हो रही है। पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2023 में नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर मिशन दिल्ली की शुरुआत करेंगे तो अब उनके इस बयान पर अब जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने जमकर पलटवार किया है। क्या कहा है उपेंद्र कुशवाहा ने आइए आपको बताते हैं…..

सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है जगदा बाबू का बयान उस पिता के एक्शन की तरह है जो, किसी अनहोनी के भय से अपने बेटा या बेटी की शादी जैसे तैसे निपटा लेना चाहता है। आसान भाषा में कहा जाए तो उपेंद्र कुशवाहा आरोप लगाते हैं कि जगदा बाबू जल्दी बाजी में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इसीलिए उल्टा पुल्टा बयान दे रहे हैं.

हालांकि तेजस्वी यादव कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कह चुके हैं कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लिए काम कर रहे हैं मुझे अभी मुख्यमंत्री बनने की कोई जल्दबाजी नहीं है, लेकिन जिस तरह से नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक करने की बात कर रहे हैं और मिशन दिल्ली पर काम कर रहे हैं उससे लगभग तय है कि नीतीश कुमार भविष्य के प्रधानमंत्री हैं अगर ऐसा होता है तो तय है कि तेजस्वी बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *