नीतीश-तेजस्वी को सबक सिखाने के लिए मोदी-अमित शाह का प्लान तैयार, कुशवाहा से होगा गठबंधन

पटना 21 अप्रैल 2023, अमित शाह से मिले उपेंद्र कुशवाहा, कुशवाहा के एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज : आखिरकार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. यही कारण है कि बिहार की राजनीति में बहुत तेजी से सब कुछ बदल रहा है. नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर सभी दलों को मिलाकर महा गठबंधन बनाना चाह रहे हैं तो बीजेपी बिहार में एनडीए को मजबूत करने के पीछे लग गई है. ताजा अपडेट के अनुसार नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा के बीच मीटिंग का आयोजन किया गया. इस बैठक के बाद कयास लगना शुरू हो गया कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से गठबंधन कर सकती है.

कुछ दिन पहले ही उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से नाता तोड़ कर अपनी नई पार्टी का गठन किया है. बीजेपी चाहती है कि चुनाव से पहले बिहार के छोटे-छोटे दलों को अपने साथ लाया जाए. वर्तमान समय की बात करें तो बीजेपी के साथ पशुपति पारस की पार्टी चिराग पासवान की पार्टी शामिल है. उपेंद्र कुशवाहा के साथ गठबंधन की बात चल रही है. संभावना जताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी की पार्टी भी बीजेपी के साथ जा सकती है.

मुलाकात के बाद माधव आनंद ने विशेष बातचीत में इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। कहा कि पूर्व में कई बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकातें हुई थी लेकिन नई पार्टी के गठन के बाद यह पहली मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान रालोजद के एनडीए में शामिल किए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं। संभावना जतायी जा रही है कि श्री कुशवाहा 2024 में लोकसभा आम चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी दोनों दलों में किसी ने भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *