IAS-IPS बनने की चाहत, UPSC मैं 5 बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, आखिरकार जीत गई

प्रियंका गोयल देश की राजधानी दिल्ली की निवासी हैं। उन्होंने यहीं से अपनी शुरुआती एजुकेशन पूरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने केशव महाविद्यालय से कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। प्रियंका अपने लक्ष्य को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थीं और इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के फौरन बाद ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने परीक्षा के लिए सटीक रणनीति बनाई।

प्रियंका पूरी तैयारी के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए जुट गईं। वे दिन-रात मेहनत कर रही थीं। हालांकि, उनके लिए यह सब बहुत आसान नहीं था, क्योंकि वे पहले एक या दो नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पांच प्रयास में फेल हो गई थीं। इसकी वजह से उन्हें हताशा भी हुई। लेकिन उन्होंने अपनी इस नाकामयाबी को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

प्रियंका इतने बार मिली असफलताओं के बाद भी प्रयास करती रहीं। इसका नतीजा यह हुआ कि अंतिम प्रयास में उन्होंने परीक्षा क्रैक कर ली। एग्जाम में उन्होंने 369वीं रैंक हासिल की थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *