उत्तराखंड सुरंग में फंसे बिहारी मजदूरों का फोटो और वीडियो आया सामने, आज से अंदर पहुंचाया जाएगा खाना

उत्तराखंड सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर लाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान जारी है. इसी बीच खबर आ रही है की सुरंग के अंदर की पहली तस्वीर और वीडियो सामने आई है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोटो शेयर करते हुए कहा है कि सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं।

मजदूरों तक जीवन रक्षा पाइप पहुंचा :

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे अभियान में नौ दिन बाद सोमावर को अच्छी खबर आई। बचाव दल ने छह इंच की पाइप लाइन सफलतापूर्वक तैयार कर ली है। इससे श्रमिकों तक भोजन पहुंचाना आसान हो जाएगा। नए पाइप के जरिए मजदूरों को 24 प्लास्टिक बोतलों में भरकर पहली बार खिचड़ी भेजी गई।

नईपाइप लाइन बनने से भीतर फंसे लोगों को थोड़ी और राहत मिलने लगेगी। अब तक मजदूरों के साथ चार इंच के पाइप के जरिए संपर्क किया जा रहा था। इसी से ऑक्सीजन, ड्राई फ्रूट, दवाइयां आदि भेजा जा रहा था। छह इंच की नई पाइप लाइन से दाल-चावल, रोटी-सब्जी भी भेजी जा सकेगी। डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि 53 मीटर पाइप ड्रिल किया गया है। इस बीच केंद्र सरकार के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी मौके पर पहुंचे हैं। डीआरडीओ की ओर से दो रोबोटिक मशीनें भी भेजी गई हैं।

मोदी ने धामी से बचाव कार्यों की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों का मनोबल बनाए रखना आवश्यक है।

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 48 घंटे में मांगा जवाब

मजदूरों के टनल में फंसने का मामला सोमवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय पहुुंच गया। एक एनजीओ की याचिका पर उच्च न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से 48 घंटे में जवाब देने को कहा है

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *