BJP सरकार का बड़ा ऐलान, दिसंबर से गरीब लोगों को राशन के साथ फ्री में मिलेगा दाल, तेल और नमक
उत्तर प्रदेश : दिसंबर से राशन के साथ फ्री में मिलेगा दाल, तेल और नमक : दिसंबर से राशनकार्ड धारकों को फ्री में चावल, गेहूं, सरसों का तेल, चना व नमक मिलने जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना बंद हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने तेल, चना व नमक को ब्लाक के गोदाम तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) को जिम्मेदारी सौंपी है।
कोरोना संक्रमण के बाद अप्रैल से नवंबर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना के तहत फ्री में राशन वितरण किया जा रहा था। इसी के साथ प्रत्येक माह नियमित योजना के तहत दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल भी वितरित किया जा रहा था। यानी प्रत्येक माह राशन कार्ड धारकों को दो बार खाद्यान्न मिलता था। दिसंबर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना बंद हो जाएगी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माह में एक बार फ्री में राशन के साथ तेल आदि वितरण करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रदेश के संयुक्त सचिव विनोद कुमार ने 11 नवंबर को पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा को राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है।
इसके बाद दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक राशन कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में चावल गेहूं का वितरण किया जाएगा। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक कार्ड धारकों को प्रत्येक माह फ्री में एक किलो सरसों तेल या रिफाइंड तेल, एक किलो चना व एक किलो नमक दिया जाएगा। प्रदेश के सभी ब्लाक के गोदाम तक नेफेड को तेल, चना व नमक उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है। राशन दुकानदारों को ब्लाक के गोदाम से गेहूं चावल के साथ तेल, चना व नमक उपलब्ध कराया जाएगा। मुरादाबाद जिले में 5.5 लाख राशन कार्ड धारक हैं।
जिसमें 30 हजार अंत्योदय कार्ड धारक है, 5.25 लाख पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। मुरादाबाद जिले में खाद्यान्न के अलावा प्रत्येक माह 5.50 लाख किलो तेल, इतने ही मात्रा में चना व नमक आवंटित किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिसंबर से राशन के साथ तेल, चना व नमक वितरण के लिए शासन से पत्र मिल गया है। खाद्यान्न व अन्य सामग्री प्वाइंट आफ सेल्स मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं