30 से अधिक एनकाउंटर, इस बिहारी IPS का नाम सुनते ही थर-थर काँपने लगता है UP का गुंडा-गैंगस्टर

बिहारी जहां रहते हैं, वहां अपनी माटी का झंडा बुलंद रखते हैं। इसलिए कहा भी जाता है, एक बिहारी सौ पर भारी, लेकिन यूपी में एक बिहारी हजारों अपराधियों पर भारी वाली कहावत प्रचलित हो रही है।दरअसल, जिस उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर को लेकर पुलिस को कटघरे में खड़ा किया जाता है, उसी प्रदेश में पुलिस ने कानून का इस्तेमाल कर पिछले तीन सालों में करीब 30 हजार मामलों में अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई है। प्रदेश की इस उपलब्धि के प्रमुख किरदार एक बिहारी है।

हम बात कर रहे हैं बिहार की मिट्टी से जुड़े यूपी के एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय की, जिन्होंने अभियोजन की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाकर बड़े-बड़े अपराधियों के हौसलों को पस्त दिया है। डेली बिहार डॉट कॉम उनके प्रभावी अभियोजन का परिणाम है कि माफिया मुख्तार अंसारी व उसके भाई अफजाल अंसारी एवं अतीक अहमद से लेकर अन्य बड़े से लेकर छोटे अपराधियों को यूपी पुलिस ने तेजी से सजा सुनिश्चित कराने में कामयाबी हासिल की है।

मूल रूप से सूबे के भोजपुर जिले के आरा मुफस्सिल थाना के सलेमपुर गांव निवासी आशुतोष पांडेय 92 बैच के सीनियर आइपीएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में यूपी कैडर में कार्यरत हैं। एडीजी पांडेय के प्रयास से ही ई-अभियोजन पोर्टल में यूपी का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरी बार अव्वल रहा है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने एडीजी पांडेय को पुरस्कार एवं ट्रॉफी भी प्रदान की थी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 अगस्त वर्ष 2019 को अभियोजन की कमान एडीजी आशुतोष पांडेय को सौंपी थी।

आशुतोष पांडेय बताते हैं कि अभियोजन को प्रभावी बनाने के लिए तीन स्तर पर यूपी में लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। जिला स्तर पर जिलाधिकारी हर महीने मुकदमों की मॉनिटरिंग करते हैं, न्यायालय से भी रिपोर्ट जारी होती है। उसके अनुसार, पुलिस अधीक्षक थाना स्तर पर गवाही की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाती है। सरकारी गवाही सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की गईं। इससे अभियोजन की स्थिति बेहतर हुई।

आईपीएस अधिकारी आशुतोष पांडेय की स्कूली शिक्षा-दिशा राजधानी पटना में हुई है। उनके पिता शिवानंद पांडेय पीडब्ल्यूडी में मुख्य अभियंता हुआ करते थे और पटना में भी कार्यरत थे। वे दो भाइयों में बड़े है। सिविल इंजीनियर बनने के बाद भारतीय पुलिस सेवा में आए। उनके छोटे भाई दीपक पांडेय महाराष्ट्र में आईजी के पद पर कार्यरत है।

आईपीएस आशुतोष पांडेय का पैतृक गांव सलेमपुर से गहरा जुड़ाव रहा है। भतीजा मनीष दुबे कहते है कि वे समय-समय पर गांव आते है। गांव आने के बाद गंवई माहौल में ढल जाते है। दिसंबर 2022 में भी गांव आए थे। लोग लखनऊ जाते है तो वे उनका स्वागत भी करते है। इधर, गांव के सेवानिवृत्त डीएसपी केसी दुबे उर्फ मनन दुबे, जितेन्द्र दुबे, सोनू दुबे एवं विपुल दुबे कहते है कि उन्हें गांव के सपूत आशुतोष पांडेय पर गर्व है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *