उत्तर प्रदेश में कानून का राज है इसलिए कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं हो रही : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश 22 अप्रैल 2023 : देश भर में आज मुसलमान समाज द्वारा ईद का पर्व और हिंदू समाज द्वारा अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का आयोजन जगह-जगह धूमधाम से किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती है. सभी धर्म के लोग शांति एवं भाईचारे के साथ अपना अपना त्यौहार मना रहे हैं और किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है. उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है इसी कारण आज सड़कों पर कोई भी आदमी ईद की नमाज को अदा करने नहीं उतरा. नमाज अदा करने के लिए एक तेज जगह प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई.

समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है कि आज ईद है, ईद की नमाज पढ़ी जा रही है लेकिन कहीं भी सड़क पर नमाज नहीं हो रही, कोई आवागमन बंद नहीं है क्योंकि सभी को मालूम है कि ये कानून का राज है और ये सब के लिए समान है.

योगी ने कहा कि पहले आजमगढ़ जैसे जनपद के नाम से लोग घबराते थे। आज आजमगढ़ एक्सप्रेस हाइवे से भी जुड़ा है, आजमगढ़ में एयरपोर्ट भी बन रहा है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय भी बना रहे हैं। आज वहां कोई भय नहीं है, किसी प्रकार की कोई अराजकता नहीं है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *