चीन से आई राहत की खबर, को’रोना वैक्सीन का ट्रायल हुआ सफल!

इस वक़्त जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना वायरस से परेशान चीन ने 17 मार्च को कोरोना वायरस कोविड-19 के लिए बनाई गई वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया था. यानी इंसानों पर परीक्षण शुरू किया था. अब इस परीक्षण के बेहद पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहे हैं.

इंडिया टुडे के मुताबिक चीन ने इस क्लीनिकल ट्रायल के लिए कुल 108 लोगों को चुना था. जो वॉलंटियर्स आए थे, उनमें से 14 ने वैक्सीन के परीक्षण की अवधि पूरी कर ली है. 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहने के बाद अब वो अपने-अपने घर भेज दिए गए हैं.

ये सारे परीक्षण चीन के वुहान शहर में शुरू किए गए थे. वैक्सीन के परीक्षण के बाद देखा गया कि जिन 14 लोगों को घर भेजा गया है. अब वो पूरी तरह से सुरक्षित और सेहतमंद हैं. साथ ही ये मेडिकल निगरानी में हैं.

इस वैक्सीन को चीन में सबसे बड़ी बायो-वॉरफेयर साइंटिस्ट चेन वी और उनकी टीम ने बनाया है. जिन 108 लोगों पर परीक्षण किया जा रहा था. ये सभी लोग 18 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *