प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच पटना में हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन, महिलाओं ने जीता वैलेंटाइन डे कप

युगल मैच में पति के साथ पत्नियों ने जड़े चौके-छक्के : इन तीनों राजधानी पटना सहित पूरे देश में वैलेंटाइन डे वीक मनाया जा रहा है. लॉक खुल कर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. कोई अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देकर तो कोई गुलाब देकर तो कोई टेडी बेयर देकर उसे मनाने का प्रयास कर रहा है. इसी बीच राजधानी पटना में वैलेंटाइन डे कप टूर्नामेंट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें प्रेमी और प्रेमिका ओं के बीच जबरदस्त क्रिकेट मैच देखने को मिला. शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने कब पर कब्जा जमा लिया. आसान भाषा में कहा जाए तो प्रेमिकाओं के सामने प्रेमी महोदय लोग हार गए.

मनोज कमलिया स्टेडियम में सद्भावना क्रिकेट मैच हुआ। वेलेंटाइन दिवस के उपलक्ष्य में जगुआर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित वेलेंटाइन कप क्रिकट मैच में प्रेमी युगल जोड़ों ने रनों की बरसात कर दी।

उद्घाटन आर्थिक अपराध ईकाई के एसपी सुशील कुमार, बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा, समाजसेवी शशिशेखर रस्तोगी, राजेश चौधरी, अनंत अरोड़ा, आनंदमोहन झा, गोविंद कानोडिया, कन्हैया यादव ने किया। मैच में दोनों टीमो के पति पत्नियों की साझा टीम बनी।

इसमें 25 ओवर के मैच में पहले 12 ओवर की बल्लेबाजी पत्नियों ने की और जिस स्कोर पर उनकी पारी समाप्त हुई, उसी स्कोर से आगे पतियों ने शेष 13 ओवर्स खेले। मुख्य अतिथि मेयर सीता साहू ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैच में ईश्क सेवन ने मोहब्बत सेवन को हरा दिया। मौके पर वार्ड पार्षद तरुणा रॉय, राजेश रॉय, कांति देवी व मनोज कुमार, मनोज जायसवाल व मीनू, रंजीत प्रभाकर, कन्हैया सिंह आदि थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *