किसानों को रेलवे का अजीब फरमान, आवारा पशुओं को संभालों, वंदे भारत ट्रेन से टकराने पर होगी कार्रवाई

PATNA-वंदे भारत एक्सप्रेस से मवेशियों की टक्कर पर RPF ने सरपंचों को पत्र लिखकर कहा- आवारा पशुओं को कंट्रोल करें, नहीं तो होगी कार्रवाई : मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में मवेशियों के आने की घटनाओं के बाद, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के मुंबई डिवीजन ने आवारा पशुओं को सुनिश्चित करने के लिए गलियारे के साथ बड़ी संख्या में गांवों के सरपंचों को पत्र लिखा है। इस पत्र में आरपीएफ ने लिखा है कि लावारिस और आवारा पशुओं का रेलवे लाइन के आस-पास घूमने की इजाजत नहीं है अगर ऐसा हुआ तो इन पशुओं के मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इंडियन एक्सप्रेस के पास जिले में रेलवे लाइन से सटे गांवों को पालघर आरपीएफ द्वारा जारी नोटिस की एक कॉपी है। 28 अक्टूबर को लिखे पत्र में कहा गया है कि कई आवारा मवेशी रेलवे ट्रैक के किनारे घूमते पाए जाते हैं, जिसकी वजह से मवेशियों को ट्रेनों से कुचलने की घटनाएं होती हैं। इन क्षेत्रों के सरपंचों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी आवारा मवेशियों को गौशाला में भेजा जाए।

पश्चिम रेलवे के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर विनीत खरब ने कहा कि वे मवेशियों को रेलवे ट्रैक के पास आने या घूमने से रोकने के लिए सरपंचों और जिला कलेक्टरों को नोटिस भेजकर ग्रामीणों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। खरब ने कहा, “महाराष्ट्र के पालघर से लेकर सूरत के उधना तक कई छोटे-छोटे गांव हैं जहां बड़ी संख्या में मवेशी हैं। हाल की घटनाओं के मद्देनजर जहां मवेशी ट्रेनों के रास्ते में आ गए हैं, हमने इन गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन जानवरों को नियंत्रित किया जाए और उन्हें रेलवे लाइन के पास न आने दिया जाए। ये दुर्घटनाएं न केवल लोकोमोटिव को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि यात्रियों की जान को भी जोखिम में डालती हैं।”

आरपीएफ के मुंबई डिवीजन के अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक 1,000 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं और इन गांवों के जंक्शनों और चौकों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 50 से अधिक जागरूकता अभियान चलाए गए हैं, जिसमें ग्रामीणों को अपने मवेशियों की देखभाल करने के लिए आगाह किया गया है। अक्टूबर में वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने की तीन घटनाओं के बाद नए कई नोटिस भेजी गई थी। ये सारी घटनाएं गुजरात में हुई हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जिसमें 16 कोच हैं और यह स्व-चालित है – इसमें इंजन की आवश्यकता नहीं होती है। इनपुट — जनसत्ता

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *