जुर्माने से राहत मिलते ही सड़कों पर बढ़ गए वाहन, पेट्रोल की बिक्री बढ़ी

नए ट्रैफिक रूल्स लागू होने और राजधानी में वाहन चालकों पर हुई सख्ती के बाद बढ़ी परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राहत देते हुए तीन माह तक जागरूक करने का निर्देश जारी किया। सीएम के इस निर्देश के बाद शनिवार को राजधानी की सड़कों पर लगभग 20 प्रतिशत वाहनों की भीड़ बढ़ गई। शनिवार को ट्रैफिक जवानों ने रूल्स तोड़ने वाले चालकों का चालान भी नहीं काटा। सभी ट्रैफिक पोस्ट से ई चालान काटने वाली मशीन को साफ्टवेयर अपडेट करने के लिए ट्रैफिक मुख्यालय वापस मंगा ली गई है। इस वजह से भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के चालान नहीं काटे गए।


नए एमवी एक्ट के लागू होने के बाद पेट्रोल पंपों पर 20 से 25 फीसदी बिक्री में कमी आ गई थी। जांच में राहत मिलने के बाद शनिवार को पेट्रोल पंपों पर भी वाहनों की संख्या अधिक दिखी। पंप मालिकों के अनुसार राहत मिलने से बिक्री में पांच से सात फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पॉल्युशन केंद्रों पर वाहनों की लंबी कतार न के बराबर हो गई। पॉल्युशन केंद्रों पर चार पांच वाहन ही जांच कराते दिखे।

शनिवार को सीएम के निर्देश पर ट्रैफिक जवान बाइक चालकों को जागरूक करते दिखे। अधिकांश बाइक पर पीछे बैठने वाले हेलमेट पहने नहीं दिखे। जबकि, राहत देने से पहले दो पहिया वाहनों पर भी डबल हेलमेट दिखने लगे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *