उपराष्ट्रपति का बिहार यात्रा आज, दिन भर बंद रहेगा गांधी मैदान से NIT तक का रास्ता

उपराष्ट्रपति एम वेंकेया नायडू के पटना आगमन को लेकर चार अगस्त की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक गांधी मैदान से लेकर एनआईटी मोड़ तक अशोक राजपथ बंद रहेगा। इस रूट पर दोनों ओर से किसी प्रकार के व्यावसायिक और निजी वाहन नहीं चलेंगे। सिर्फ एम्बुलेंस, न्यायिक कार्य के लिए जाने वाले अधिकारियों और अन्य इमरजेंसी काम से जा रहे लोग ही इस रास्ते से जा सकेंगे। पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी आईकार्ड दिखाकर जा सकते हैं। आप यह खबर डेली बिहार डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैँ।

Bihar Tour of M venkaiah naidu

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज पटना आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह पटना में करीब सवा छह घंटे रहेंगे। सुबह 11.10 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और शाम 5.25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके पहले वह उपराष्ट्रपति के रूप में 22 मार्च, 2018 को बिहार दिवस समारोह में भाग लेने पटना आए थे। आप यह खबर डेली बिहार डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैँ।

पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे। यहां से उपराष्ट्रपति सीधे पटना विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। सायंस कॉलेज परिसर में करीब 11.50 बजे पहुंचेंगे और पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे। दोपहर का भोजन पटना विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ही करेंगे। आप यह खबर डेली बिहार डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैँ।

यहां से उपराष्ट्रपति कंकड़बाग के लोहिया नगर में एक अस्पताल का उद्घाटन करने 2.45 बजे रवाना होंगे। यहां से वह गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल के लिए 3.30 बजे रवाना होंगे। हाईस्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। आप यह खबर डेली बिहार डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैँ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *