भारत के बाजार में Hero ने आपने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 पेश कर दिया हैं। यह काफी बढ़िया रेंज और फीचर्स को पाने साथ लेकर आया हैं जिसके कारण यह मार्किट में काफी डिमांड में देखा जा रहा है। इसमें दो बैटरी वेरिएंट मिलने वाले है साथ है साथ ही इसकी कीमतें भी काफी कम रखी गयी है। स्कूटर की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ पाएगे।
Vida VX2 हाई पावर मोटर
हीरो विडा VX2 में 6 kWh पावर देने वाला PMC मोटर लगा है जो 25Nm तक टॉर्क स्कूटर को देता है। स्कूटर sirf 4 सेकंड में ही 40kmph की स्पीड पकड़ सकता है वही फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लग सकता है। स्कूटर में थ्री राइडिंग मोड्स दिए गए हैं – Eco, Power और Sport जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से परफॉर्मेंस सेट कर सकते हैं। वही इसकी टॉप स्पीड 80kmph की है।
Vida VX2 बैटरी पैक ऑप्शन
Vida VX2 दो बैटरी वेरिएंट में आती है – 2.2 kWh और 3.44 kWh जिसमे 2. kWh बैटरी वाले मॉडल की रेंज लगभग 92km है जबकि 3.44 kWh बैटरी वाले मॉडल की रेंज 150 km तक मिलने वाली है।
Vida VX2 के फीचर्स
Vida VX2 में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसमें हमे एक 7 इंच का TFT डिस्प्ले मिल जाता है जिसमें सभी जरूरी जानकारियां दिखती हैं। साथ ही इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है जिससे आप लाइव लोकेशन, बैटरी स्टेटस और अन्य डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसमें LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है जिससे रात में अच्छी विजिबिलिटी मिलती है। स्कूटर में 22 लीटर की स्टोरेज स्पेस है जिसमें आप अपना हेलमेट और अन्य सामान रख सकते हैं।
Vida VX2 की कीमतें
भारीतय बाजार में Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,490 रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से रखा गया है वही BAAS प्रोग्राम के अंदर इसकी कीमत आपको 59,490 रूपए ही पड़ने वाली है। इस प्रोग्राम में बैटरी की कीमतों को शामिल नहीं किया गया है और इसमें बैटरी आपको रेंट पर मिलेगी जिसके आपको 93 पैसे/किलोमीटर की कीमत चुकानी होगी। इसमें बैटरी की हेल्थ 70% से कम हो जाने पर कंपनी आपको नई बैटरी भी लगा कर देगी। ऐसे में यह स्कूटर 60 हजार रूपए के अंदर एक डील बन जाता है।
यह भी पड़े – धमाकेदार रेंज के साथ बेहतरीन फीचर्स से लोडेड नया TVS iQube हुआ लांच, जाने कीमतें