VIDEO: गाड़ियों को तो’ड़ते कैमरे में कैद हुए पुलिसवाले, उठ रहे सवाल

नागरिकता कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में हिं’सक प्रदर्शन जारी है। असम से लेकर अलीगढ़ तक में पुलिस और प्र’दर्शनकारियों में झ’ड़प हो रही है। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिं’सा के बाद बढ़े त’नाव के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी रविवार शाम छात्रों ने जबरदस्त हं’गामा किया। प्र’दर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस ने ला’ठीचार्ज औऱ आं’सू गैस के गो’ले छोड़े।

AMU में उपजे त’नाव के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो के मद्देनजर लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस सड़क पर खडी गाड़ियों को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

एक टीवी पत्रकार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हिं’सक भीड़ से निपटने के लिए पुलिस बल तो ठीक है लेकिन ये पुलिसवाले यूनिवर्सिटी के बाहर खड़ी गाड़ियों को क्यों तोड़ रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले इस पत्रकार ने लिखा कि जब इस वीडियो को शूट किया जा रहा था तो पुलिसवालों ने कैमरामैन के साथ भी बदसलूकी की।

वीडियो के सोशल मीडिया में आते ही लोग पुलिस पर सवालिया निशान लगाने लगे। लोग लिखने लगे कि जिनके पास सरकारी संपत्ति और लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वो लोग ही इस तरह का काम कर रहे हैं। वहीं बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि पुलिसवाले इसी तरह से माहौल बनाते हैं..ये लोग खुद तोड़फोड़ करते हैं फिर प्रदर्शनकारियों पर इसका आरोप लगा लाठीचार्ज कर देते हैं।

कुछ यूजर्स दिल्ली में सरकारी बसों को ज’लाए जाने की घटना को इससे जोड़कर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि ये वीडियो देखने के बाद शक हो रहा है कि शायद दिल्ली में भी तो पुलिसवालों ने ही ब’स में आग नहीं लगाई थी? कुछ यूजर्स ने लिखा कि पुलिस मीडिया के आने से पहले तैयारी कर रही है ताकि बाद में दिखाया जा सके कि देखो प्रदर्शनकारी छात्रों ने कितने वाहन तोड़ डाले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *