VIDEO: पटना में पैसा न देने पर पुलिसवाले ने ट्रक ऑनर का सिर फोड़ा फिर महिलाओं ने पुलिसवाले को पीटा

पटना. बिहार में एक बार फिर से खाकी पर दाग लगा है. यह दाग इस बार पटना पुलिस (Patna Police) पर लगा है, जहां पटना जिला के बिहटा में पुलिस ने नाजायज तरीके से रुपयों के लिए गुंडागर्दी दिखाई. यहां पुलिस ने पैसा नहीं देने पर ट्रक ऑनर का सिर फोड़ दिया. इससे आक्रोशित परिजनों ने न केवल सड़क जाम और हंगामा किया, बल्कि पुलिस के साथ मारपीट भी की.

मामला पटना के सटे बिहटा का है. पैसे को लेकर हुए इस विवाद में आक्रोशित महिलाओं ने वर्दीधारी को थप्पड़ भी मारा जिससे एक पुलिसकर्मी जमीन पर गिर गया. बुधवार की सुबह ट्रक का मालिक अपने परिजनों के साथ रजरप्पा मंदिर से ट्रक की पूजा करवाने के बाद घर लौट रहा था. इसी क्रम में बिहटा चौक पर कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा 500 रुपए की मांग की गई. इस दौरान पैसे नहीं देने पर पुलिसवालों ने पहले चालक को पीटा. उसके बाद ट्रक ऑनर एवं बीच-बचाव करने आई महिला को भी पीटा गया, जिसमें ट्रक ऑनर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जख़्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है. जख़्मी व्यक्ति की पहचान दौलतपुरा निवासी दिवंगत कृष्णा राय के पुत्र दिलीप कुमार के रूप में की गई है. इस घटना से आक्रोशित परिजन पुलिस से उलझ पड़े और वर्दीधारी को बीच रोड पर थप्पड़ मारने लगे और आरोपी को जल्द से जल्द सस्पेंड करने की मांग की.

इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने इस घटना की जांच करने साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *