वीडियो:कुछ ऐसा है भारतीय रेलवे का हाल,पानी-पानी हुआ संघमित्रा सुपर फास्ट ट्रेन का AC-1 कोच

PATNA: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने इंडियन रेलवे की पोल खोलकर रख दी है। एक तरफ पूरी मायानगरी मुंबई पानी-पानी हो चुकी है। तो दूसरी तरफ सुपरफास्ट ट्रेन का ये हाल हैरान करने वाला है। वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह ट्रेन के अंदर पानी आ रहा है। ये वीडियो संघमित्रा एक्सप्रेस के AC-1 कोच है।  सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि पानी AC-1 कोच के अंदर झरने की तरह बह रहा है।  जिसकी गिनती ट्रेन के सर्वोच्च कोच में होती है। इस वीडियो को 29 जून को शेयर किया गया था, जो अब धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ये पानी ट्रेन के कोच में इस तरह से आ रहा है जैसे बाढ़ आ गई हो। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को एक यात्री ने ही शेयर किया था। यात्री के मुताबिक, ये वीडियो बेंगलुरु से पटना को जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस की है। आप देख सकते हैं कि लोग खड़े हैं और पानी  धड़ाधड़ा सीट पर गिर रहा है। पानी की वजह से जो सीट पर सामान है या फिर कंबल है, वह सब पानी-पानी हो गया है। ये वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर भारतीय ट्रेन की सुविधा और अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर लोग भारतीय रेल को खरी-खोटी सुना रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि रेलवे लगातार सुधार को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है, इस बीच इस तरह की तस्वीर उन दावों की पोल खोल रही है। आलोचना के साथ-साथ लोग सोशल मीडिया पर रेलवे को ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये भारतीय रेलवे की मॉनसून स्पेशल ट्रेन हैं। तो वहीं कुछ लोग इसे भारतीय रेल का इनडोर वाटरफॉल बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि-  रेलवे वॉटरफॉल का आनंद ट्रेन में दे रहा है, उसका पैसा अलग से देना पड़ेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *