अभी-अभी : विधानसभा में BJP विधायक को आया जबरदस्त गुस्सा, माइक तोड़ दिया, अब होगी कार्रवाई

बिहार विधानसभा में भारी हंगामा… BJP विधायक ने माइक तोड़ा :स्पीकर बोले- कार्रवाई होगी, लखेंद्र पासवान ने कहा- मुझे बोलने से रोका गया, गालियां दीं : बिहार विधानसभा में आज सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसी बीच भाजपा के एक विधायक ने जबरन माइक को तोड़ दिया. इस घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के लिए माइक तोड़कर गलत किया है उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि भाजपा के जिस विधायक पर आरोप लगा है उसने कहा कि मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा था इसलिए मैंने ऐसा काम किया है. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज भी हंगामा हुआ है। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया। लॉ एंड ऑर्डर और अन्य मुद्दे पर बीजेपी ने विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया। आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ।

भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने हंगामा करते हुए माइक तोड़ दिया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस पर कार्रवाई होगी। लखेंद्र पासवान पातेपुर से बीजेपी के विधायक हैं। बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक ले किए स्थगित कर दी गई।

कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी ने सत्ता पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि माइक तोड़ने की बात गलत है। सत्ता पक्ष के विधायकों ने हमारे दलित विधायक को गाली दी, धमकी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का काम सदन चलाना है। तो सत्ता पक्ष के विधायक वेल में क्यों आएं। उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज है। अपराधियों की सरकार भ्रमित करने का काम कर रही है, लेकिन जनता सब देख रही है।

इधर लखेंद्र पासवान ने अपनी सफाई में कहा कि वह आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उनका माइक बंद कर दिया गया। सत्ता पक्ष की ओर से मेरे लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया। गालियां दी गई। उन्होंने कहा कि मैंने माइक तोड़ा नहीं, माइक खुल गया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *